Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़VI stock crash huge today 8 percent expert says sell down up to 6 rupees

₹6 तक टूट जाएगा यह चर्चित शेयर, 22 में से 12 एक्सपर्ट बोले- बेच दो, निवेशकों में हड़कंप, शेयर क्रैश

वीआई के शेयर पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट में से 12 ने स्टॉक को 'बेचने' की रेटिंग दी है, छह ने 'होल्ड करने' की सलाह दी है और चार ने 'खरीदने' की रेटिंग दी है। सीएलएसए ने इस शेयर पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹6 प्रति शेयर रखा है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 01:29 PM
share Share
Follow Us on
₹6 तक टूट जाएगा यह चर्चित शेयर, 22 में से 12 एक्सपर्ट बोले- बेच दो, निवेशकों में हड़कंप, शेयर क्रैश

Vodafone Idea shares: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 8% से अधिक टूट गए और 8.10 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इससे पहले बीते मंगलवार को यह शेयर 8.82 रुपये पर बंद हुआ था। शेयरों में इस तेज गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म भी इस शेयर को लेकर अलर्ट नजर आ रहे हैं। बता दें कि वोडाफोन आइडिया पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट में से 12 ने स्टॉक को 'बेचने' की रेटिंग दी है, छह ने 'होल्ड करने' की सलाह दी है और चार ने 'खरीदने' की रेटिंग दी है। सीएलएसए ने वोडाफोन आइडिया पर 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹6 प्रति शेयर रखा है। मैक्वेरी ने स्टॉक पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है, जिसका मूल्य लक्ष्य ₹7 है।

क्या है अन्य ब्रोकरेज की राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने वोडाफोन आइडिया पर सबसे कम टारगेट ₹2.4 रखा है। वहीं, फर्म यूबीएस ने मोटे तौर पर दिसंबर तिमाही का हवाला देते हुए वोडाफोन आइडिया पर ₹13 के मूल्य लक्ष्य के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है। एंबिट कैपिटल ने सबसे ज्यादा ₹15 का टारगेट रखा है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया का स्टॉक अब ₹11 के अपने एफपीओ प्राइस से 25% नीचे है और ₹19.18 के अपने 2024 के शिखर से लगभग 60% अधिक सही हो गया है।

ये भी पढ़ें:IPO ने दिया झटका, लिस्टिंग के साथ ही शेयर में भूचाल, बेचने की होड़, ₹84 पर भाव
ये भी पढ़ें:1 शेयर पर ₹100 डिविडेंड बांट रही यह कंपनी, आज फोकस में हैं शेयर, आपके पास है?

दिसंबर तिमाही के नतीजे

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 6,609.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 11,117.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है। एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का घाटा 6,609.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,985.9 करोड़ रुपये था। कंपनी की प्रति ग्राहक आय (एआरपीयू) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 173 रुपये रही, जो जुलाई-सितंबर तिमाही में 166 रुपये थी। क्रमिक आधार पर यह 4.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें