Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HG Infra Engineering share jumps more than 400 percent in 5 years expert bullish

मल्टीबैगर स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं एक्सपर्ट, 5 साल में 400% का रिटर्न, सोलर सेक्टर में भी काम करती है कंपनी

  • मल्टीबैगर स्टॉक एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड (HG Infra Engineering Ltd) ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है। यस सिक्योरिटीज मजबूत वर्क ऑर्डर की वजह से इस स्टॉक को लेकर बुलिश है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड (HG Infra Engineering Ltd) ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर यस सिक्योरिटीज बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयर 2025 में 26 प्रतिशत चढ़ सकता है। कंपनी के शेयर 1783 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें:रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आने वाली है बड़ी तेजी, 36% तक बढ़ जाएगा भाव!

क्यों बुलिश है ब्रोकरेज हाउस?

यस सिक्योरिटीज मजबूत ऑर्डर की वजह से इस स्टॉक को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट्स में कहा, “एचजी इंफ्रा लिमिटेड के पास 166.20 बिलियन रुपये का काम है। जिसमें 123.2 बिलियन रोड और हाईवे, 23.8 बिलियन रेलवे और मेट्रो, 19.1 बिलियन रुपये का काम सोलर प्रोजेक्ट का है। कंपनी के पास कुल वर्क ऑर्डर में 75 प्रतिशत हाईवे, 14 प्रतिशत रेलवे और 11 प्रतिशत सोलर का है। कंपनी ने इसके अतिरिक्त पूरे साल के लिए 110 से 120 बिलियन रुपये का लक्ष्य रखा है। एचजी इंफ्रा को पहले से ही 55 बिलियन रुपये का काम हाईवे और 7.8 बिलियन रुपये का काम सोलर सेक्टर से मिल चुका है। इसके अलावा कंपनी ने 300 बिलियन रुपये के लिए बोलियां लगाई है। जिसके परिणाम का इंतजार किया जा रहा है।”

ये भी पढ़ें:जोमैटो ने चुपचाप शुरू की नई सर्विस, क्या अब बदलेगी शेयरों की भी चाल?

कंपनी की आर्थिक स्थिति की बात करें तो सितंबर तिमाही में कुल नेट प्रॉफिट 80.70 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 96.10 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

5 साल में 400% से अधिक का रिटर्न

बुधवार को एचजी इंफ्रा इंजीनियरिग लिमिटेड के शेयर बीएसई में 1460 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते एक साल में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2 साल में इस स्टॉक का भाव 142 प्रतिशत बढ़ा है। 3 साल से कंपनी के शेयरों का होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 460 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें