इस ‘टीम’ को मिला BSNL से 6925 करोड़ रुपये का काम, कंसोर्टियम में RVNL भी शामिल
- HFCL Share: एचएफसीएल के कंसोर्टियम को भारतनेट के तीसरे चरण का काम मिला है। कंपनी ने इस बात की जानकारी सोमवार को साझा की थी। बता दें, कंपनी के कंसोर्टियम में रेल विकास निगम लिमिटेड भी है।
RVNL News: एचएफसीएल लिमिटेड (HFCL Ltd) ने सोमवार यानी 11 नवंबर को शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि उनके कंसोर्टियम को भारतनेट का प्रोजेक्ट का काम मिला है। यह काम बीएसएनएल ने दिया है। एचएफसीएल के कंसोर्टियम में रेल विकास निगम और एरियल टेलीकॉम सॉल्यूशन्स है। बता दें, एचएफसीएल लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तेजी देखने को मिली है।
बीएसई में कंपनी के शेयर 126.20 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 133.80 रुपये है। बता दें, बीएसई में कंपनी के शेयर आज 128.05 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।
6925 करोड़ रुपये का काम मिला
एचएफसीएल के कंसोर्टियम ने 6925 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इस कंसोर्टियम को सबसे कम बोली लगाने वाला चुना गया। बता दें, कंसोर्टियम को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काम मिला है।
HFCL के शेयरों का प्रदर्शन कैसा है?
बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 6 महीने के दौरान 36.88 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 में इस स्टॉक ने अबतक 51.34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। एक साल से HFCL के शेयरों को होल्ड करने वाल निवेशकों को अबतक 90 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है। इस दौरान सेंसेक्स में 22.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत?
बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी का रेवन्यू सितंबर तिमाही 1011.57 करोड़ रुपये रहा है। जबकि इस दौरान नेट प्रॉफिट 74.88 करोड़ रुपये रहा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 171 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 65.04 रुपये है।
कंपनी ने इस साल डिविडेंड दिया है। 2024 में कंपनी ने एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड दिया है। 2023 में भी कंपनी 20 पैसा डिविडेंड के तौर पर दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।