वारी एनर्जी के शेयरों में गिरावट का क्या है डोनाल्ड ट्रंप कनेक्शन! आज 10% टूटा भाव, समझें पूरा मामला
- डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद वारी एनर्जी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीते 3 करोबारी दिन के दौरान कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी के बाद जिस एक शेयर पर सबसे बुरा असर पड़ा है वो है वारी एनर्जी लिमिटेड (Waree Enegies Share)। कंपनी के शेयरों में बीते 3 कारोबारी दिनों के दौरान 22 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2822.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, ट्रंप की वापसी के बाद रिन्यूएबल सेक्टर पर सबसे नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
ट्रंप ने अपनी विक्री स्पीच में कहा था कि वो पहले दिन से ही रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को बंद कर देंगे। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय कंपनियों पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। बता दें, ये कंपनियां अमेरिका में एक्सपोर्ट्स कर रही हैं।
वारी एनर्जी और अन्य कई भारतीय कंपनियां अमेरिकी में एक्सपोर्ट कर रही हैं। ऐसे में अगर ट्रंप अपना फैसला कायम रखते हैं तो इन कंपनियों की विस्तार योजना पर बुरा असर पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का अमेरिका में 3 गीगावाट का प्लांट लगाने का प्लान था। लेकिन अब वह भी प्रभावित हो सकता है।
19000 करोड़ रुपये घट गया मार्केट कैप
पिछले 3 कारोबारी दिनों के दौरान गिरावट की वजह से वारी एनर्जी के मार्केट कैप में काफी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये से घटकर 81,000 करोड़ रुपये हो गया।
वारी एनर्जी के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई थी। कंपनी बीएसई में 69.70 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 2550 रुपये पर लिस्ट हुआ था। वारी एनर्जी के आईपीओ का अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये था। तब से कंपनी के शेयरों में 49 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वारी एनर्जी का आईपीओ 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक खुला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।