शेयर बांटने की रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कंपनी के शेयरों में आई रॉकेट सी तेजी
- एचईजी लिमिटेड के शेयर 10% से ज्यादा के उछाल के साथ 2544.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट कर रही है। कंपनी ने शेयरों के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।
एचईजी लिमिटेड (HEG Limited) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 2544.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। एचईजी लिमिटेड के शेयरों में यह तेज उछाल शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद आया है। एचईजी लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2744.60 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1466.85 रुपये है।
18 अक्टूबर है शेयर बांटने की रिकॉर्ड डेट
एचईजी लिमिटेड (HEG Limited) ने अनाउंस किया है कि उसने शेयर बांटने (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर 2024 फिक्स की है। कंपनी 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट कर रही है। एचईजी लिमिटेड ने 24 सितंबर 2024 को शेयरों का बंटवारा अप्रूव किया था। एचईजी लिमिटेड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 38 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 84.43 पर्सेंट घटकर 23.04 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 15 पर्सेंट घटकर 571.46 करोड़ रुपये रहा।
डेढ़ साल में कंपनी के शेयरों में 165% से ज्यादा का उछाल
एचईजी लिमिटेड (HEG Limited) के शेयरों में पिछले 18 महीने में 165 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। एचईजी लिमिटेड के शेयर 31 मार्च 2023 को 920.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2024 को 2544.05 रुपये पर पहुंच गए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 25 सितंबर 2023 को 1722.50 रुपये पर थे, जो कि 25 सितंबर 2024 को 2544.05 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 7 महीने में एचईजी लिमिटेड के शेयरों में 55 पर्सेंट की तेजी आई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।