Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Healthy Life Agritec Ltd Share hits 52 week new high 21 rupees delivered huge return

₹21 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 2 महीने में ही 600% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद

  • Healthy Life Agritec Ltd Share: हेल्दी लाइफ एग्रीटेक के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज सोमवार 5% तक चढ़कर 21.68 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 10 June 2024 05:37 PM
share Share

Healthy Life Agritec Ltd Share: हेल्दी लाइफ एग्रीटेक के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज सोमवार 5% तक चढ़कर 21.68 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। पांच दिन में कंपनी के शेयर 20% चढ़ गए। कंपनी के शेयर लगातार अपने निवेशकों को रिटर्न दे रहे हैं। अप्रैल 2024 के बाद से 2 महीनों में यह शेयर करीबन 600 प्रतिशत तक का रिटर्न द दिया है। बता दें कि मार्च 2024 के अंत में इस शेयर की कीमत ₹3 थी। इस साल YTD में इस स्टॉक में 405 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। सालभर में यह शेयर 215 पर्सेंट बढ़ गया है।

लगातार दे रहा शानदार रिटर्न

मई में 159.5 प्रतिशत और अप्रैल में 84 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद जून में अब तक यह 19.5 प्रतिशत बढ़ चुका है। हालांकि, मार्च में स्टॉक 22.45 प्रतिशत और फरवरी में 3.3 प्रतिशत गिर गया। इससे पहले जनवरी में इस शेयर में 19 फीसदी की तेजी आई थी। लंबी अवधि में भी पिछले 2 सालों में शेयर में 148.6 प्रतिशत की तेजी आई। स्टॉक आज इंट्रा-डे सौदों में ₹21.68 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह 15 मार्च, 2024 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹3.47 से 525 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी का मार्केट कैप 47.72 करोड़ रुपये है। बता दें कि स्टॉक वर्तमान में एएसएम एलटी: स्टेज 1 के तहत कारोबार कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें:₹295 से टूटकर ₹10 पर आ गया यह शेयर, अब कंपनी की बिक्री पर फंसा पेच
ये भी पढ़ें:₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, LIC के पास भी हैं 97 लाख शेयर

कंपनी का कारोबार

हेल्दी लाइफ एग्रीटेक लिमिटेड महाराष्ट्र में कच्चे दूध और कर्नाटक व महाराष्ट्र में चिकन और कृषि प्रोडक्ट्स के कारोबार में सक्रिय हैं। कंपनी की स्थापना नवंबर 2019 में हुई थी। इसका मुख्यालय ठाणे, महाराष्ट्र में है। बता दें कि मार्च 2022 तिमाही के दौरान, परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू ₹26.16 करोड़ था, जो मार्च 2021 तिमाही में ₹4.12 करोड़ के मुकाबले 534.95 प्रतिशत अधिक था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें