₹3 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, LIC के पास भी हैं 97 लाख शेयर
- Penny Stock: इंटेग्रा एस्सेन्टिया (Integra Essentia) शेयर दलाल स्ट्रीट पर लिस्टेड पेनी शेयरों में से एक है।
Penny Stock: इंटेग्रा एस्सेन्टिया (Integra Essentia) शेयर दलाल स्ट्रीट पर लिस्टेड पेनी शेयरों में से एक है। इस पेनी स्टॉक में भारतीय बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बड़ा निवेश है। स्मॉल-कैप कंपनी के शेयर में आज सोमवार को 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 3.57 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कल यानी 11 जून से कंपनी का राइट्स इश्यू खुलने वाला है।
इंटीग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू के डिटेल
1. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू प्राइस: कंपनी बोर्ड ने इश्यू मूल्य ₹3.25 प्रत्येक घोषित किया है।
2. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू की तारीख: इश्यू 11 जून 2024 को खुलेगा और 25 जून 2024 को समाप्त होगा।
3. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू का साइज: कंपनी का टारगेट अपने राइट्स ऑफर से ₹49.93 करोड़ जेनरेट करना है।
4. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू रिकॉर्ड डेट: कंपनी ने राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 1 जून, 2024 तय की है।
5. इंटेग्रा एसेंशिया राइट्स इश्यू अनुपात: राइट्स इश्यू एंटाइटेलमेंट अनुपात को रिकॉर्ड तिथि पर रखे गए प्रत्येक 119 पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों के लिए 20 राइट्स इक्विटी शेयर घोषित किया गया है।
इंटेग्रा एसेंशिया में एलआईसी की हिस्सेदारी
जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एलआईसी के पास इंटेग्रा एसेंशिया के 97,19,832 शेयर या कंपनी में 1.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
राइट्स इश्यू क्या है?
कंपनियां अतिरिक्त फंड जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की घोषणा करती हैं। राइट्स इश्यू में कंपनियां मौजूदा शेयरधारकों को वर्तमान ट्रेडिंग प्राइस से डिस्काउंट पर नए शेयर खरीदने का मौका देती हैं। कंपनियां शेयरधारकों को डिस्काउंट कीमत पर स्टॉक में अपना एक्सपोजर बढ़ाने का मौका देती हैं। राइट्स इश्यू में बाजार में अधिक शेयर जारी किए जाते हैं ऐसे में स्टॉक की कीमत कम हो जाती है और संभवतः नीचे चली जाएगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।