यह IPO दो दिन में 32% भरा, आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति खराब
- BlackBuck-Zinka Logistics IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका निवेशकों के पास है। कंपनी का आईपीओ 13 नवंबर 2024 को खुला था। आईपीओ पर 18 नवंबर 2024 तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, 2 दिन में आईपीओ 32 प्रतिशत भरा है।
BlackBuck-Zinka Logistics IPO: ब्लैकबक जिंका आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका निवेशकों के पास है। कंपनी का आईपीओ 13 नवंबर 2024 को खुला था। आईपीओ पर 18 नवंबर 2024 तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, शुरुआती दो दिन के दौरान यह आईपीओ 32 प्रतिशत भरा है।
सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दूसरे दिन यानी 14 नवंबर को आईपीओ को 0.32 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। दूसरे दिन आईपीओ को रिटेल कैटगरी में 0.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 0.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। बता दें, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में आईपीओ को 0.04 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।
क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज
ब्लैकबक जिंका लॉजिस्टिक आईपीओ का प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 54 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,742 रुपये का दांव लगाना ही होगा। कंपनी ने कर्मचारियों को एक शेयर पर 25 रुपये की छूट दी है। बता दें, कर्मचारियों के लिए कंपनी ने 26,000 शेयरों को रिजर्व किया है।
कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 12 नवंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 501.33 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति कमजोर है
इनवेस्टर्सगेन की रिपोर्ट के अनुसार आज ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ जीरो रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जबसे आईपीओ खुला है तब से आईपीओ ग्रे मार्केट में जीरो रुपये पर ही ट्रेड कर रहा है। बता दें, इस आईपीओ का उच्चतम जीएमपी 24 रुपये रहा है। 10 नवंबर को ग्रे मार्केट में आईपीओ इस स्तर पर था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।