Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IRB Infra share may go up to 84 rupees hits 5percent upper circuit

₹84 पर जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मच गई लूट, सालभर से दे रहा मुनाफा

  • IRB Infra share price: आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर में आज मंगलवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 72 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 05:25 PM
share Share

Stock To Buy: आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर (IRB Infra share price) में आज मंगलवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 72 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में पिछले चार कारोबारी दिन से लगातार तेजी देखी जा रही है। आज स्टॉक ₹68.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ₹68.32 पर खुला था और मंगलवार, 16 जुलाई को एनएसई पर इंट्राडे ट्रेड में 5.5 प्रतिशत उछलकर ₹71.98 के स्तर पर पहुंच गया था। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है। एक्सपर्ट ने इसे खरीदने की सलाह दी है।

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक को ₹84 के टारगेट प्राइस और ₹66 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी है। प्रभुदास लीलाधर ने देखा कि पिछले साल स्टॉक में तेजी का रुझान देखा गया है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) भी बढ़ रहा है, जो मजबूती का संकेत देता है। आईआरबी इंफ्रा लगभग ₹66-₹70 की कीमत के भीतर समेकित हो रहा है। आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल ने कहा है कि स्टॉक ने हाल ही में पर्याप्त ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया है।

 

ये भी पढ़ें:₹22 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, इस ऐलान का असर
ये भी पढ़ें:₹55 के एनर्जी शेयर पर टूटे निवेशक, 92 लाख शेयरों की हुई डील, अब 22 जुलाई अहम दिन

शेयरों के हाल

आईआरबी इंफ्रा के शेयर में पिछले एक साल में गजब की तेजी देखी गई। सालभर में इसमें 170% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 26 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। पांच साल में यह शेयर 700% चढ़ा है। पांच साल पहले यह शेयर 9 रुपये के भाव पर थे। इस साल जून में स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹78.15 पर पहुंच गया और उसके बाद कुछ मुनाफावसूली देखी गई। इसका 52 हफ्ते का निचला स्तर 24.95 रुपये है, जो पिछले साल 2 अगस्त को पहुंचा था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें