1 पर 5 बोनस शेयर देने की है तैयारी, लगातार दूसरे दिन 5% उछल गए कंपनी के शेयर
- गुजरात टूलरूम लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। कंपनी हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर बांट सकती है। कंपनी के शेयर लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर ट्रेड कर रहे हैं।
गुजरात टूलरूम लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन धुआंधार तेजी देखने को मिल रही है। गुजरात टूलरूम के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 18.08 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी 5 पर्सेंट की तेजी आई थी। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। गुजरात टूलरूम 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट सकती है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 45.97 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.75 रुपये है।
5 बोनस शेयर दे सकती है कंपनी
गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom) अपने निवेशकों को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे सकती है। गुजरात टूलरूम ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की सोमवार 6 जनवरी 2025 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जाएगी। कंपनी ने फिलहाल बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। गुजरात टूलरूम मार्च 2023 में अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। कंपनी 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेसवैल्यू वाले 10 शेयरों में बांट चुकी है।
5 साल में 4600% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom) के शेयर पिछले 5 साल में 4657 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 साल में 1485 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में गुजरात टूलरूम के शेयरों में करीब 35 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले 3 महीने में गुजरात टूलरूम के शेयर करीब 52 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 27 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में गुजरात टूलरूम के शेयरों में 52 पर्सेंट की गिरावट आई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।