Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gujarat Toolroom Share Price hit upper circuit after gets work from Reliance industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फिर दिया इस कंपनी को बड़ा काम, शेयरों का भाव ₹20 से कम, आज लगा अपर सर्किट

  • Gujarat Toolroom के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के बाज बीएसई में स्टॉक का भाव 14.38 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ा काम दिया है। बता दें, लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 15 Oct 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात टूलरूम (Gujarat Toolroom share price) के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के बाद भाव 14.38 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजारों दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिल पुराने ऑर्डर को पूरा कर लिया है। कंपनी ने अब नया ऑर्डर बनाया है। बता दें, बीएसई में आज कंपनी के शेयर 14.37 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ ही देर के बाद गुजरात टूलरूम के शेयर 13.78 रुपये पर पहुंच गए। सोमवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव 13.70 रुपये था। लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

ये भी पढ़ें:Q2 नतीजों ने किया गदगद, आज कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक

कंपनी ने क्या कुछ कहा है?

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है, “रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले ₹290 मिलियन के ऑर्डर को 14 अक्टूबर 2024 को पूरा कर लिया गया है। कंपनी को यह ऑर्डर 5 मार्च 2024 को मिला था।” कंपनी ने बताया है, “हमें यह बताते हुए खुशी है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज को ₹310 मिलियन का नया काम रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिला है। यह ऑर्डर अगले 2 महीने में पूरा हो सकता है।”

कंपनी ने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं

गुजरात टूलरूम ने हाल ही सफलतापूर्वक क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 43.48 शेयर जारी करके 500 मिलियन डॉलर जुटाए गए हैं। कंपनी ने निवेशकों को 11.50 रुपये पर शेयर जारी किए हैं।

कंपनी की खूब हो रही है चर्चा

14 अगस्त कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल 10.75 रुपये के लेवल पर थे। वहीं, कंपनी का 52 वीक हाई 45.97 रुपये है। 2024 में इस स्टॉक ने 59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां सिर्फ शेयरों के प्रदर्शन की जानकारी है। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें