Q2 नतीजों ने किया गदगद, आज कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशक, 15% चढ़ा भाव
- Angel Ltd Share: एंजल वन लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे तिमाही नतीजे हैं। सितंबर तिमाही के दौरान एंजल वन ने शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें, एक साल में इस स्टॉक का भाव 51 प्रतिशत बढ़ा है।
Angel One Ltd Share: शेयर बाजार में एंजल वन के शेयरों में करीब 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल मजबूत तिमाही नतीजों की वजह से दर्ज की गई। अप्रैल के बाद एंजल वन के शेयर पहली बार 3000 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहे हैं। आइए जानते हैं कंपनी के तिमाही नतीजों के विषय में -
400 करोड़ रुपये से अधिक हुआ नेट प्रॉफिट
एंजल वन ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 423 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर अगर देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में 44.36 प्रतिशत और सालाना आधार पर 39.14 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। जुलाई से सितंबर के दौरान एंजल वन का रेवन्यू सालाना आधार पर 44.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1515 करोड़ रुपये रहा है।
30 लाख नए ग्राहक जोड़ने में कंपनी हुई सफल
सितंबर तिमाही के दौरान एंजल वन ने 3 मिलियन नए ग्राहक जोड़े हैं। जिसके बाद कंपनी के ग्राहकों की संख्या 27.5 मिलियन हो गई। सालाना आधार पर 61 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
एंजल वन के शेयरों का प्रदर्शन
आज कंपनी के शेयर बीएसई में 2906.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 14.95 प्रतिशत की उछाल के बाद 3128.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक हाई 3900.05 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 2027.25 रुपये है।
फरवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 247 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 20 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिला है। बता दें, पिछले एक साल में स्टॉक का भाव 51 प्रतिशत बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।