Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Grovy India approved bonus share allotment share hit upper circuit today

1 करोड़ से अधिक बोनस शेयर का मिला अप्रूवल, शेयरों में लगा अपर सर्किट, कीमत 100 रुपये से कम

  • Grovy India के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। 100 रुपये से कम के इस स्टॉक की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 276 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयरों का अलॉटमेंट अप्रूव कर दिया है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 25 Oct 2024 01:01 PM
share Share

Bonus Stock: स्मॉल कैप स्टॉक Grovy India के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में 80.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, आज शेयरों में तेजी लगने के पीछे की वजह बोर्ड का बोनस शेयर के अलॉटमेंट के लिए अप्रूवल मिलना है।

1 करोड़ से अधिक शेयरों का होगा अलॉटमेंट

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि बोर्ड ने 24 अक्टूबर 2024 को 1,00,02,204 शेयरों के अलॉटमेंट की मंजूरी दे ही। Grovy India ने निवेशकों के लिए एक शेयर पर 3 शेयर बोनस देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस बोनस शेयर के लिए 23 अक्टूबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी पहली बार बोनस शेयर का ऐलान की थी।

कंपनी इससे पहले 23 सितंबर को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। कंपनी ने 0.10 रुपये का डिविडेंड तब दिया था। इससे पहले कंपनी ने 2023 में भी निवेशकों को डिविडेंड दिया था। तब एक शेयर पर 10 पैसे का डिविडेंड दिया गया था।

ये भी पढ़ें:प्रॉफिट बुकिंग का शिकार हुआ यह मल्टीबैगर शेयर, 13% गिरा शेयर

शेयर बाजारों कंपनी का प्रदर्शन ओवर-आल कैसा रहा?

बीते एक साल में इस बोनस स्टॉक ने 276 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 200 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 19.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 107.89 करोड़ रुपये का है।

क्या करती है कंपनी?

ग्रोवी इंडिया लक्जरी होम का कंस्ट्रक्शन करती है। कंपनी का मुख्य काम साउथ दिल्ली में है। लेकिन अब कंपनी दिल्ली-एनसीर के साथ-साथ ऋशिकेष में भी कारोबार कर रही है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें