Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt company bhel shares surges today after huge profit from loss expert says sell

घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, शेयर पर टूटे निवेशक, 10 एक्सपर्ट बोले- बेच दो, ₹70 तक टूट सकता है भाव

  • BHEL shares: सरकारी स्वामित्व वाली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 3% तक चढ़कर 235.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

BHEL shares: सरकारी स्वामित्व वाली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 3% तक चढ़कर 235.35 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले सोमवार को कारोबार के दौरान इंट्राडे में स्टॉक में 10% तक की उछाल देखी गई और अंत में यह 6% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं।

क्या है सितंबर तिमाही के नतीजे

पब्लिक सेक्टर की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (बीएचईएल) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 106.15 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी को लाभ हुआ है। बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 63.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी को 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 211.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बीएचईएल की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6,695.37 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,305.38 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:6 नवंबर से खुल सकता है स्विगी का IPO, प्राइस बैंड ₹390 होने की उम्मीद

एक्सपर्ट की राय

बीएचईएल पर कवरेज रखने वाले अधिकांश एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर मंदी के रुख को सतर्क बनाए रखा है, लेकिन सिफारिशें चरम सीमा पर हैं। ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने अपने नोट में लिखा है कि बीएचईएल में बदलाव दिखाई दे रहे हैं, लेकिन वित्तीय वर्ष 2026 की कीमत-से-आय के 40 गुना पर, स्टॉक "बहुत अधिक कीमत पर है।" सीएलएसए ने ₹189 के टारगेट प्राइस के साथ बीएचईएल पर "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी है। बीएचईएल पर कवरेज करने वाले 17 एनालिस्ट में से 10 ने स्टॉक पर "सेल" रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस न्यूनतम ₹70 से लेकर ₹364 तक है। बीएचईएल के शेयर सोमवार को 6.5% बढ़कर ₹231.05 पर बंद हुए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें