Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़government received a dividend of rs 3700 crore from these 4 companies including maharatna gail

महारत्न GAIL समेत इन 4 कंपनियों ने सरकार को किया मालामाल, ₹3700 करोड़ का डिविडेंड मिला

  • Dividend: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), गेल इंडिया, हुडको और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने सरकार को 3,700 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
महारत्न GAIL समेत इन 4 कंपनियों ने सरकार को किया मालामाल, ₹3700 करोड़ का डिविडेंड मिला

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), गेल इंडिया, हुडको और राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने केंद्र सरकार को मालामाल कर दिया है। सरकार के खजाने को इन कंपनियों से 3,700 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में मिले हैं। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) द्वारा जारी हालिया आंकड़ों से यह जानाकरी मिली है। केंद्र सरकार कंपनियों में हिस्सेदारी के कारण उनसे डिविडेंड प्राप्त करती है।

DIPAM ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X के अपने हैंडल पर यह डेटा जारी किया। आइए इन कंपनियों द्वारा दिए गए डिविडेंड पर एक विस्तृत नजर डालें।

गेल: केंद्र सरकार को महारत्न पीएसयू गेल इंडिया से 2,202 करोड़ रुपये मिले। नेचुरल गैस के ट्रांसमिशन और मार्केटिंग में शामिल इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 65% यानी 6.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की। सरकार के पास दिसंबर 2024 तिमाही तक इस लार्ज-कैप कंपनी में 51.90% स्टेक होल्ड हैं।

ये भी पढ़ें:आ गई डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, नवरत्न कंपनी SJVN के शेयरों में तूफानी तेजी

बीपीसीएल: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के हर शेयर पर बीपीसीएन ने 50% के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार को इस ऑयल मार्केटिंग कंपनी से लगभग 1,149 करोड़ रुपये मिले। दिसंबर 2024 तक सरकार के पास बीपीसीएल में 52.98% की हिस्सेदारी थी।

हुडको: हाउसिंग फाइनेंस कंपनी हुडको ने जनवरी में वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2.05 रुपये के लाभांश की घोषणा की। केंद्र सरकार को हुडको से ₹308 करोड़ का डिविडेंड मिला। दिसंबर 2024 तिमाही तक कंपनी में केंद्र सरकार की 75% हिस्सेदारी थी।

राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम: दीपम द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने केंद्र सरकार को 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

किससे कितना मिला डिविडेंड

क्रमांक इकाई डिविडेंड (करोड़ रुपये में)

1 एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया 1,595.39

2 एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड 73.80

3 बामर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड 50.34

4 बीईएमएल लिमिटेड 34.88

5 भारत भारी उद्योग निगम लिमिटेड 4.13

6 भारत डायनेमिक्स लिमिटेड 23.35

7 भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 299.03

8 भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड 54.99

9 भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 3,562.47

10 भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) 19.50

11 ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड 22.34

12 सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 11.87

13 सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन 52.09

14 कोल इंडिया लिमिटेड 10,252.09

15 कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 43.13

16 कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 258.76

17 सिडबी से लाभांश 23.71

18 किफायती और मध्यम आय आवास के लिए विशेष विंडो (स्वामी निधि) के लिए जारी किए गए फंड पर अर्जित लाभांश और लाभ 815.17

19 राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा निधि लिमिटेड (एनआईआईएफएल) (अन्य एजेंसियां) से लाभांश 312.40

20 ई. सी. जी. सी. लिमिटेड 433.80

21 एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (ईडीसीआईएल) 31.00

22 इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 117.51

23 इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड 28.85

24 भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) 252.00

25 एफसीआई अरावली जिप्सम एवं खनिज (भारत) लिमिटेड 12.84

26 उर्वरक एवं रसायन (त्रावणकोर) लिमिटेड 56.49

27 गेल (भारत) लिमिटेड 2,201.92

28 गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एवं इंजीनियर्स लिमिटेड 12.29

29 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 622.83

30 हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 58.84

31 हिंदुस्तान स्टील वर्क कंस्ट्रक्शन लिमिटेड 7.34

32 हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (अन्य एजेंसियाँ) 3,619.06

33 हाउसिंग एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 705.67

34 आईसीएस सेनेगल 2.76

35 इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड 18.81

36 इंडियन मेडिसिन्स एंड फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड 6.60

37 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड 5,090.54

38 इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड 399.34

39 इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड 1,692.97

40 इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड 79.68

41 आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड 72.67

42 कुमारकृपा फ्रंटियर होटल्स लिमिटेड 6.15

43 एम एस टी सी लिमिटेड 22.79

44 मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड 24.00

45 मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड 603.95

46 मेकॉन लिमिटेड 7.36

47 मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड 24.15

48 मोइल लिमिटेड 27.68

49 नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड 565.08

50 नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 9.90

51 नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड 1.64

52 राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) 54.59

53 राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड 37.97

54 एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड 70.03

55 एनएचपीसी लिमिटेड 338.51

56 एनएलसी इंडिया लिमिटेड 150.17

57 एनएमडीसी लिमिटेड 267.25

58 एनपीसीआईएल - भारतीय तेल परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड 866.00

59 एनटीपीसी लिमिटेड 2,849.32

60 तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड 10,001.97

61 ऑयल इंडिया लिमिटेड 506.86

62 पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1,709.27

63 पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनईआर) 49.51

64 पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 3,331.27

65 एसपीएमआईएल (अन्य एजेंसियां) से लाभ 364.11

66 प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड 3.19

67 सार्वजनिक उपक्रम (कृषि) (अन्य एजेंसियां) 0.30

68 सार्वजनिक उपक्रम (मत्स्य पालन) (अन्य एजेंसियां) 0.10

69 रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 43.13

70 रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कंपनी लिमिटेड 11.32

71 राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 51.31

72 रिपैट्रिएट्स को-ऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक (चेन्नई) 19.08

73 राइट्स इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड 190.86

74 शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 34.45

75 एसजेवीएन लिमिटेड 140.49

76 स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड 268.47

77 टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स (इंडिया) लिमिटेड 3,761.50

78 यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 146.26

79 WABTEC लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (WLPL) 45.00

स्रोत: DIPAM

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें