इन 5 बैंकों में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी! ₹10000 करोड़ जुटाने का है इरादा
- केंद्र सरकार ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) रूट के जरिए 5 पीएसयू बैंक के ₹10000 करोड़ फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। ये पीएसयू बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया हैं।
PSU Bank Stake Sale: केंद्र सरकार ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) रूट के जरिए 5 पीएसयू बैंक के ₹10000 करोड़ फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। ये पीएसयू बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 79.6% हिस्सेदारी है। इसके अलावा पंजाब एंड सिंध बैंक में 98.25% हिस्सेदारी, इंडियन ओवरसीज बैंक में 96.38% हिस्सेदारी, यूको बैंक में 95.39% हिस्सेदारी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 93.08% हिस्सेदारी है।
कब तक फंड जुटाने का प्लान
CNBC-TV18 के सूत्रों ने कहा कि ये बैंक वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही से छोटी किश्तों में फंड जुटा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक विनिवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को भी ऑफर फॉर सेल (OFS) मार्ग के माध्यम से इन लेंडर्स में हिस्सेदारी बेचने का ऑर्डर मिला है। बता दें कि सरकार अगस्त 2026 तक इन पीएसयू बैंक के भीतर 25% न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों को पूरा करने की कोशिश कर रही है।
बुधवार को अहम बैठक
इस बीच, वित्त मंत्रालय ने जन सुरक्षा और मुद्रा योजना सहित अलग-अलग वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रमुखों की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू करेंगे, जिसमें निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। जानकारी के मुताबिक सचिव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीएम स्वनिधि योजनाओं सहित विभिन्न वित्तीय समावेशन योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा और समीक्षा की जाएगी।
शेयर का हाल
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को यूको बैंक के शेयर 15% बढ़कर ₹44.32 पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 17% बढ़कर ₹53 पर हैं। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में 20% की तेजी आई और भाव ₹56 पर है। वहीं, पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 11.4% बढ़कर ₹47 पर जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 12% बढ़कर ₹52.07 के स्तर पर कारोबार करते नजर आए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।