Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bajel Projects Limited Share surges 7 percent today after bag order from adani group

पावर कंपनी को मिला अडानी से मिला बड़ा काम, शेयर खरीदने की मच गई लूट, ₹245 पर आया भाव

  • Bajel Projects Limited (BPL) Share: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज मंगलवार का कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7% तक चढ़कर 245.30 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on

Bajel Projects Limited (BPL) Share: बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज मंगलवार का कारोबार के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 7% तक चढ़कर 245.30 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस से ऑर्डर मिला है। इसके बाद आज बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयरों की भारी मांग रही। इंट्राडे ट्रेड में बीएसई पर बजेल प्रोजेक्ट्स का शेयर 6.76 प्रतिशत बढ़कर 245.30 रुपये प्रति शेयर हो गया था।

क्या है डिटेल

यह परियोजना एक ट्रांसमिशन लाइन के लिए इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (ईपीसी) ऑर्डर है। इसमें छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य में 217 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली 400KV डी/सी रायपुर-तिरोदा (क्वाड एसीएसआर मूस) ट्रांसमिशन लाइनों का निर्माण शामिल है। कंपनी ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि परियोजना को ऑर्डर मिलने की तारीख से 18 महीने के भीतर क्रियान्वित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:15 जनवरी से खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹86, ग्रे मार्केट में ₹65 प्रीमियम पर भाव
ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर को खरीदने की लूट, अभी 52% सस्ता मिल रहा स्टॉक, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

शेयरों के हाल

इक्विटी के मोर्चे पर, बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर की कीमत ने बाजार के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है, पिछले छह महीनों में 18.2 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल में 55.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसकी तुलना में, बीएसई सेंसेक्स पिछले छह महीनों में 4.7 फीसदी फिसला है, जबकि पिछले एक साल में 5.6 फीसदी की बढ़त हुई है। बैजेल प्रोजेक्ट्स का कुल मार्केट कैप 2,756.02 करोड़ रुपये है। इसके शेयर 140.26 के आय गुणक के मूल्य और 1.70 की प्रति शेयर आय पर सूचीबद्ध हैं।

बता दें कि बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (बीपीएल), बजाज समूह का मेंबर और पूर्व में बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का एक हिस्सा रह चुका है। कंपनी बिजली ट्रांश्मिशन और डिस्ट्रिब्यूशन परियोजनाओं को डिजाइन, निर्माण और निष्पादित करने में सक्रिय है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें