खुशखबरी! 1736 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी 80000 के नीचे
- Gold Silver Price 23 April: पिछले दो दिन सोना 1736 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। जबकि, चांदी आज 80000 रुपये किलो के नीचे आ गई है। दो दिन में चांदी की कीमत 3440 रुपये कम हुई है।
Gold Silver Price 23 April: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। पिछले दो दिन सोना 1736 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। जबकि, चांदी आज 80000 रुपये किलो के नीचे आ गई है। दो दिन में चांदी की कीमत 3440 रुपये कम हुई है।
अगर सोने-चांदी के आज के भाव की बात करें आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 1134 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71741 रुपये पर खुला। आज चांदी भी 1667 रुपये प्रति किलो टूटकर 79887 रुपये के रेट पर खुली।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज यानी मंगलवार 23 अप्रैल को 23 कैरेट सोना 1129 रुपये सस्ता होकर 71454 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 22 कैरेट सोने की कीमत 1039 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 65715 रुपये पर आ गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज 850 रुपये कम होकर 53806 रुपये पर आ गया है।
क्यों गिरे सोने-चांदी के भाव
1. भू-राजनीतिक तनाव कम हो रहा।
2. जून से टल सकती है अमेरिकी ब्याज दर में कटौती।
3. रिस्क रिवार्ड रेशियो अनुकूल नहीं है।
4. डॉलर इंडेक्स 106 के ऊपर है।
5. फिजिकल डिमांड में रुकावट।
6. पुराना सोना या बाजार में सोने का रिसाइक्लिंग।
7. माइन आउटपुट खराब हो जाएगा।
8. टेक्नीकल प्रॉफिट बुकिंग।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।