अरसे बाद टाटा के इस शेयर ने भरी उड़ान, 5 साल में दे चुका है 2926 पर्सेंट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न
- TTML Share Price: इस स्टॉक में धैर्य रखने वाले निवेशक मालामाल हो गए। इस अवधि में टीटीएमएल ने 2926 पर्सेंट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शुरुआत से अबतक यह 1079 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। छह जुलाई 2001 को यह स्टॉक 7.34 रुपये का था।
TTML Share Price: टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टीटीएमएल के शेयर लंबे अरसे बाद आज उफान पर हैं। आज दोपहर 12 बजे के करीब इसके शेयर 14 फीसद की उछाल के साथ 89.75 रुपये पर पहुंच गए। यह वही स्टॉक है, जो 27 मार्च 2020 को 1.85 रुपये का था और 11 जनवरी 2022 को यह अपने ऑल टाइम हाई 291 रुपये पर पहुंच गया था। पिछले एक साल में रतन टाटा द्वारा स्थापित इस कंपनी के शेयर ने 37 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
पिछले एक महीने में यह स्टॉक 12 फीसद से अधिक उछला है। इसका 52 हफ्ते का लो 59.80 रुपये है। 15 सितंबर 2023 को 103 रपुये पर पहुंचने के बाद आज फिर से इसमें तेजी दिख रही है।
पांच साल पहले यह शेयर 2.86 रुपये का था। इस स्टॉक में धैर्य रखने वाले निवेशक मालामाल हो गए। इस अवधि में टीटीएमएल ने 2926 पर्सेंट से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शुरुआत से अबतक यह 1079 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। छह जुलाई 2001 को यह स्टॉक 7.34 रुपये का था।
टीटीएमएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 25 अप्रैल को होनी है। इस बैठक में कंपनी के तिमाही नतीजे का ऐलान किया जएगा। टीटीएमल के शेयर होल्डिंग की बात करें तो मार्च 2024 तक प्रमोटर्स के साथ 74.36 फीसद हिस्सेदारी है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।