Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices softened keep these 4 things in mind before buying

Gold Price Today: सोने-चांदी के तेवर हुए नरम, खरीदनें से पहले इन 4 बातों का रखें ध्यान

  • Gold Price Today: सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का भाव 78446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव 78518 रुपये से 72 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी के भाव में 718 रुपये की गिरावट है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price Today: सोना-चांदी के तेवर आज थोड़े नरम दिख रहे हैं। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोने का भाव 78446 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो सोमवार के बंद भाव 78518 रुपये से 72 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी के भाव में 718 रुपये की गिरावट है। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 93764 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 72 रुपये सस्ता होकर 78132 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 66 रुपये कम होने के साथ 71857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 54 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है और यह 58835 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 42 रुपये गिरकर 45891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

सोना जहां इस साल 15094 रुपये महंगा हुआ वहीं, चांदी के रेट में 20369 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, चांदी 73395 रुपये प्रति किलो थी।

ये भी पढ़ें:क्या छठ पूजा पर बैंक रहेंगे बंद? जानें कहां और कितने दिन की छुट्टी
ये भी पढ़ें:कर्ज मुक्त हुई कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट, ऑल टाइम हाई पर भाव

सोना खरीदते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान

1. रेट चेक करने के बाद घर से निकलें: जिन दिन खरीदना चाहते हैं, उस दिन का भाव इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (https://www.ibja.co/) पर जाकर जरूर पता कर लें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

2. गोल्ड का वेट जरूर चेक करें : गहने के वजन का खास ध्यान रखें। इसमें जरा सा भी अंतर होने पर कीमत में बड़ा अंतर आ सकता है। इससे बचने के लिए ज्वेलर्स से सर्टिफिकेट भी मांग सकते हैं।

3. पक्का बिल ही लें : हॉलमार्क वाला सोना लेने के साथ खरीद का प्रामाणिक बिल प्राप्त करें। बिल में प्रत्येक वस्तु का विवरण, कीमती धातु का शुद्ध वजन, कैरेट में शुद्धता और हॉलमार्किंग शुल्क की आवश्यकता होनी चाहिए।

4. मेकिंग चार्ज पर करें बार्गेनिंग : इस शुल्क पर कोई सरकारी दिशा-निर्देश नहीं है और इसलिए ज्वेलर्स अपनी लागत के हिसाब से 2 से 20 फीसदी तक वसलूते हैं। इसलिए मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें। ऐसा करने पर ज्वेलर इसमें थोड़ी बहुत छूट देते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें