Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Chhath Puja 2024 Bank Holiday where and for how many days the bank will be closed

क्या छठ पूजा पर बैंक रहेंगे बंद? जानें कहां और कितने दिन की छुट्टी

  • Chhath Puja 2024 Bank Holiday: कई राज्यों में छठ पर स्कूल कॉलेजों के अलावा बैंक भी बंद रहेंगे। इस त्योहार के चलते कुछ राज्यों में बैंक दूसरा शनिवार और रविवार को लेकर लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे उसमें बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

Chhath Puja 2024 Bank Holiday: आज नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। कई राज्यों में छठ पर स्कूल कॉलेजों के अलावा बैंक भी बंद रहेंगे। इस त्योहार के चलते कुछ राज्यों में बैंक दूसरा शनिवार और रविवार को लेकर लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे उसमें बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

किस दिन बंद रहेंगे बैंक?

आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, बैंकों में 7 और नवंबर 8 नवंबर को बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी। 7 नवंबर (गुरुवार) को छठ महापर्व के लिए संध्या अर्घ्य के कारण बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 8 नवंबर (शुक्रवार) को छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव के लिए, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक रहेंगे।

ये भी पढ़ें:अरबपतियों की लिस्ट में उथल-पुथल, अंबानी और जुकरबर्ग को झटका
ये भी पढ़ें:रसातल में रुपया: डॉलर के मुकाबले अपने ऑल टाइम लो पर आया, आप पर क्या होगा असर

अगले दो दिन तक काम नहीं होगा

छठ के बाद बैंकों में अगले दो दिन तक काम नहीं होगा। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। इसलिए 9 नवंबर को दूसरा शनिवार है, इस दिन बैंक बंद रहेंगे। चौथी छुट्टी रविवार की रहेगी।

छठ के दिन यहां खुले रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलीडे लिस्ट 2024 के मुताबिक छठ पूजा के दिन अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्ची, कोहिमा, मुंबई में बैंकों में कोई अवकाश नहीं है। यहां 7 और 8 नवंबर को आम दिनों की तरह बैंक खुले रहेंगे।

नवंबर में अन्य अवकाश

इस महीने 15 नवंबर (शुक्रवार) को बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे। यह छुट्टी गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दी गई है। इसके अलावा कनकदास जयंती के अवसर पर 18 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम के अवसर पर भी बैंकों में काम नहीं होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें