Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver price today surged again check the rates of your city

Gold Silver Price Today: सोने के फिर बढ़े भाव, चेक करें अपने शहर के रेट

  • Gold Silver Price Today 21 November: सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को भी तेजी दिख रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 77803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। आज इसमें 550 रुपये की उछाल है।

Drigraj Madheshia मिंटThu, 21 Nov 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 21 November: सोने-चांदी की कीमतों में गुरुवार को भी तेजी दिख रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 77803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। आज इसमें 550 रुपये की उछाल है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड भी 500 रुपये महंगा होकर 71333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बीते एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत में -0.89% का बदलाव हुआ है। इसके विपरीत, पिछले महीने में 4.33% की वृद्धि हुई है। चांदी भी 95,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

दिल्ली में आज सोने का भाव (Gold Price Delhi)

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 77803 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि, बुधवार को यह 76493.0 रुपये थी। पिछले सप्ताह की बात करें तो सोना 75813 रुपये पर था। जबकि, दिल्ली में आज चांदी का भाव 95200 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो बुधवार को 92500 रुपये प्रति किलोग्राम था और पिछले सप्ताह चांदी की कीमत 92500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

ये भी पढ़ें:एक झटके में अडानी ने गंवा दिए 12 अरब डॉलर, रुतबा भी घटा

चेन्नई में आज सोने का भाव (Gold Price Chennai)

चेन्नई में सोने का भाव 77651 रुपये प्रति 10 ग्राम है,जो बुधवार 76341 रुपये पर था और पिछले हफ्ते 75661 रुपये पर। जबकि, यहां चांदी का भाव 103600.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। बुधवार को चांदी यहां 101600 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

मुंबई में आज सोने की कीमत (Gold Price Mumbai)

मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव आज 77657 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बुधवार को 10 ग्राम के सोने के लिए 76347 रुपये और पिछले हफ्ते 75667 रुपये चुकाने पड़े थे। जबकि, आज चांदी का भाव 94500 रुपये प्रति किलोग्राम है।

कोलकाता में सोने का भाव (Gold Price Kolkata)

आज कोलकाता में सोने का भाव 77655 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बुधवार को यह 76345 रुपये और पिछले हफ्ते 75665 रुपये था। आज यहां चांदी का भाव 96000 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल 93300 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

आज शुरुआती कारोबार में सोना अप्रैल 2025 एमसीएक्स वायदा 0.385% की वृद्धि के साथ 77525.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी मई 2025 एमसीएक्स वायदा 0.48% की बढ़त के साथ 94733.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें