Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani lost 10 billion dollars in one stroke his status also declined

एक झटके में अडानी ने गंवा दिए 12 अरब डॉलर, रुतबा भी घटा

  • Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप पर अमेरिकी अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप के बाद आज गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। उनकी संपत्ति में करीब 12 अरब डॉलर की सेंध लग गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 10:48 AM
share Share
Follow Us on
एक झटके में अडानी ने गंवा दिए 12 अरब डॉलर, रुतबा भी घटा

अडानी ग्रुप पर अमेरिकी अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप के बाद आज गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। उनकी संपत्ति में करीब 12 अरब डॉलर की सेंध लग गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में अडानी 17वें से लुढ़कर 25 स्थान पर आ गए है। अरबपतियों में उनका रुतबा घट गया है। अब उनके पास 57.4 अरब डॉलर का नेटवर्थ रह गया है।

 

ये भी पढ़ें:क्या है अमेरिका का घूसखोरी केस जिसमें घिरे गौतम अडानी, भतीजे सागर का भी नाम आया

आरोप के बाद अडानी ग्रुप के शेयर भी धड़ाम हो गए हैं। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स में 15 पर्सेंट की गिरावट है। अडानी पावर करीब 13 पर्सेंट टूटा है। अडानी ग्रीन एनर्जी 17 और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 20 पर्सेंट का गोता लगाया है। एसीसी में 12.75 पर्सेंट की गिरावट है। अंबुजा सीमेंट में भी 10 पर्सेंट का लोअर सर्किट है। अडानी विल्मर भी 9.31 पर्सेंट का गोता लगा चुका है। इनका असर गौतम अडानी के नेटवर्थ भी पड़ा है।

 

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में गिरावट, अडानी के शेयर धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी लाल

अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। इस मामले में अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अफसर, और एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के कार्यकारी सिरिल काबेनेस के खिलाफ भी आरोप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:अडानी पर रिश्वत देने का आरोप, रद्द किए 600 मिलियन डॉलर के बॉन्ड

SEC की शिकायत में कहा गया कि ये लोग फेडरल सिक्योरिटीज कानूनों के एंटी-फ्रॉड प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे थे। SEC के बयान के अनुसार इस योजना के दौरान अडानी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों से 175 मिलियन डॉलर (करीब 1,450 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाए। एज़्योर पावर का शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड हो रहा था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें