Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver price continues to fall even after the budget

Gold Silver Price: टैक्स घटने के बाद सोना ₹4024 हुआ सस्ता, चांदी ₹3299 टूटी, चेक करें आज के रेट

  • Gold Silver Price: आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 408 रुपये गिरकर 69194 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 406 रुपये टूटकर 68917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Wed, 24 July 2024 12:53 PM
share Share

बजट के बाद भी सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मंगलवार के बाद आज बुधवार को दोनों के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69194 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। जबकि, चांदी 84897 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। बता दें सर्राफा बाजारों में मंगलवार को एक झटके में ही सोना 3616 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया था। जबकि, चांदी 3277 रुपये प्रति किलो के दर से टूट गई।

आईबीजेए के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 408 रुपये गिरकर 69194 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 406 रुपये टूटकर 68917 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 373 रुपये गिरकर 63382 और 18 कैरेट गोल्ड 306 रुपये सस्ता होकर 51896 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 238 रुपये सस्ता होकर 40479 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। चांदी में आज महज 22 रुपये की मामूली गिरावट है हुई है। आज यह 84897 रुपये प्रति किलो पर खुली।

ये भी पढ़ें:सोने-चांदी के गिरे भाव तो इन कंपनियों के शेयर खरीदने की मची लूट

क्यों गिरे सोने-चांदी के भाव

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 6% करने की घोषणा की। इसका असर सर्राफा मार्केट पर भी पड़ा। दो दिन में सोना करीब 4024 रुपये और चांदी 3299 रुपये सस्ता हुआ है।

आगे क्या जारी रहेगी गिरावट

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने हिन्दुस्तान से बताया, " ग्लोबल मार्केट में कोई चेंज नहीं है। इससे आगे सोने में गिरावट की उम्मीद नहीं है। अब भी सोना 78000 के करीब जा सकता है। पहले यह 80000 रुपये तक जाने की उम्मीद की जा रही थी।"

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें