सोना-चांदी के आज भी गिरे भाव, खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान वरना होगा बड़ा नुकसान
- Gold Silver Price 6 Aug: 24 कैरेट गोल्ड का भाव 213 रुपये सस्ता होकर 68904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी की कीमत 506 रुपये प्रति किलो कम होकर 78444 रुपये पर आ गई है।
Gold Silver Price 6 Aug: आज सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। मंगलवार 6 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 213 रुपये सस्ता होकर 68904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी की कीमत 506 रुपये प्रति किलो कम होकर 78444 रुपये पर आ गई है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 212 रुपये टूटकर 6628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 195 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 63116 रुपये पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 160 रुपये टूटकर 51678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 124 रुपये की गिरावट के साथ 40309 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है।
जीएसटी समेत सोने-चांदी का भाव
24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी के साथ 70971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 70686 रुपये और 22 कैरेट का 65009 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी समेत कीमत 53228 रुपये चुकाने होंगे। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 80797 रुपये पर पहुंच गई है।
सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान
सर्राफा मार्केट से सोना खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान हमेशा रखनी चाहिए। पहला यह कि हमेशा BIS का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने के जेवरों पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे HUID कहते हैं। इसके जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
दूसरा सोने की सही कीमत पता करने के लिए क्रॉस चेक जरूर करें। सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। और सबसे अहम बात तीन पर्सेंट जीएसटी बचाने के चक्कर में बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।