अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल, महाराष्ट्र से मिले इस बड़े ऑर्डर के बाद मची लूट
- Adani Group Stocks: शुरुआती कारोबार में ही अडानी पावर में 7 फीसद से अधिक की तेजी थी। यह 677.85 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी 6 फीसद से अधिक उछलकर 1896 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Adani Group Stocks: हिंडनबर्ग के नए आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयर आज उड़ान पर हैं। महाराष्ट्र से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद अडानी पावर और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में उछाल है। इनके साथ ही ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी है। अडानी ग्रुप की कंपनियों ने कहा कि महाराष्ट्र डिस्कॉम ने 6,600 मेगावाट हाइब्रिड सौर और थर्मल पावर की सप्लाई के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है। अडानी ग्रीन खावड़ा से 5 गीगावाट (5,000 मेगावाट) सोलर एनर्जी की सप्लाई करेगी, जबकि अडानी पावर अपनी नई 1,600 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल क्षमता से 1,496 मेगावाट थर्मल पावर की आपूर्ति करेगी।
बता दें अभी कुछ दिन पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि अडानी ग्रुप के स्विस खातों को फ्रीज कर दिया गया है। इन आरोपों का अडानी ग्रुप ने सिरे से नकार दिया था। इसके बाद ग्रुप के शेयरों पर कुछ दबाव दिखा, लेकिन आज निवेशकों ने भी शेयरों में जोरदार खरीदारी करते हुए हिंडनबर्ग को जवाब दे दिया है।
शुरुआती कारोबार में ही अडानी पावर में 7 फीसद से अधिक की तेजी थी। यह 677.85 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी 6 फीसद से अधिक उछलकर 1896 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अडानी एंटरप्राइजेज में 1.87 फीसद की उछाल थी। सुबह पौने दस बजे के करीब अडानी विल्मर भी 3.63 पर्सेंट चढ़कर 373.50 रुपये पर पहुंच गया। अडानी पोर्ट्स भी हरे निशान के साथ 1460 रुपये के आसपास था।
अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 2.12 पर्सेंट की तेजी थी और यह 1004.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एसीसी भी हरे निशान के साथ 2529 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अंबुजा सीमेंट में 0.11 पर्सेंट की बढ़त थी और यह 630.30 रुपये पर था। एनडीटीवी में 2.59 प्रतिशत की उछाल थी और यह 197.93 रुपये पर था।
हिंडनबर्ग के अडानी ग्रुप पर हमले
हिंडनबर्ग ने पिछले साल अपनी पहली रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर आरोप लगाया था कि प्रमोटरों ने विदेशी फंड के जरिए अपने ही शेयर खरीदे, 75% की लिमिट तोड़ी और शेयरों के दाम बढ़वाए। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन करता रहा और सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई। इस केस में SEBI के हाथ कुछ नहीं लगा।
इस बार क्या हैं आरोप
अब स्विट्ज़रलैंड के सबसे बड़े कोर्ट के फैसले से अडानी ग्रुप पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। कथित तौर पर कोर्ट ने अडानी की तरफ से खाते चलाने के आरोपी बेनामी व्यक्ति की अपील खारिज कर दी। उसकी अपील थी कि बेनामी खातों पर फ्रीज हटा दिया जाएं। इन खातों में करीब 2600 करोड़ रुपये हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार स्विस बैंक का केस हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले से चल रहा था। स्विस अधिकारियों ने दिसंबर 2021 में बेनामी व्यक्ति पर केस चलाना शुरू किया और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पिछले साल जनवरी में आई।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।