1 महीने में ही 58% टूट गया यह छोटकू शेयर, मालिक ने बेचे हैं 900000 शेयर, 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
- जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर ने कंपनी के 900,000 शेयर या टोटल इक्विटी शेयर का 2.37 पर्सेंट हिस्सा ओपन मार्केट के जरिए बेचा है। पिछले एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 58% से ज्यादा की गिरावट आई है।

स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार दबाव में हैं। कंपनी के शेयर 10 दिन से लुढ़क रहे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर सोमवार 10 मार्च 2025 को 5 पर्सेंट टूटकर 305.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 39 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 505.15 रुपये से टूटकर 305.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 303 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1125.75 रुपये है।
कंपनी के 'मालिक' ने बेचे हैं 900000 शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर ने शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के 900,000 शेयर या टोटल इक्विटी शेयर का 2.37 पर्सेंट हिस्सा ओपन मार्केट के जरिए बेचा है। कंपनी ने बताया है कि लिक्विडिटी अनलॉक करने के लिए शेयर बेचे गए हैं, इक्विटी इनफ्यूजन के जरिए इसे बिजनेस में रीइनवेस्ट किया जाएगा। NSE बल्क डील डेटा के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर्स में से अनमोल सिंह जग्गी ने 320.01 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 800,000 शेयर बेचे हैं। वहीं, शिरीष किशोर ने 326.95 रुपये प्रति शेयर के दाम पर जेनसोल इंजीनियरिंग के 295,330 शेयर बेचे हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, 'इस ट्रांजैक्शन के बाद प्रमोटर्स की कंपनी में 59.70 पर्सेंट हिस्सेदारी बनी रहेगी।'
एक महीने में 58% से ज्यादा टूट गए हैं जेनसोल के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले एक महीने में 58.79 पर्सेंट टूट गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 10 फरवरी 2025 को 740.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 305.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक सोलर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 772.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2025 को 305.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 67 पर्सेंट की गिरावट आई है।
दनादन दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
जेनसोल इंजीनियरिंग ने पिछले कुछ साल में दनादन दो बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। सोलर कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को दिए हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।