Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Genesys International Corporation share surges huge 2900 percent from 29 rupees now experts says buy TP 1370

₹29 था भाव, अब 2900% चढ़ गया शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹1370 पर जाएगा भाव, खरीदो...होगा मुनाफा

  • Multibagger stock: जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयर आज मंगलवार को 9% तक चढ़कर 893.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर ने सालभर में ही 171% का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत ₹315 थी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger stock: जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयर (Genesys International Corporation share) आज मंगलवार को 9% तक चढ़कर 893.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर ने सालभर में ही 171% का रिटर्न दिया है। सालभर पहले इस शेयर की कीमत ₹315 थी। लंबी अवधि में स्टॉक ने पिछले चार सालों में 1,963% का आश्चर्यजनक रिटर्न दिया है। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने ₹1 लाख का निवेश किया है और अब तक निवेश को बरकरार रखा होता, तो अब यह राशि बढ़कर ₹20.63 लाख हो गई होती। इस साल अब तक यह शेयर 110% तक चढ़ा है। बता दें कि लंबी अवधि में यह शेयर 29 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया। इस दौरान इसने 2900% चढ़ गया है।

क्या है डिटेल

एनालिस्ट का मानना है कि आगे भी स्टॉक में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। दरअसल, कंपनी तेजी से शहरीकरण, बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और स्मार्ट सिटीज मिशन जैसी सरकारी पहलों द्वारा संचालित भारत के विस्तारित भू-स्थानिक बाजार को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने कहा कि 3डी डिजिटल ट्विन्स और हाई-डेफिनिशन मैप्स जैसी नवीन पेशकशों के साथ, कंपनी भारत के ₹293 बिलियन (3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर) के भू-स्थानिक बाजार में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें:₹22 तक जा सकता है यह शेयर, खरीदने की मची है लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
ये भी पढ़ें:17 दिन से लगातार अपर सर्किट, इस शेयर को खरीदने की लूट, 8 फ्री शेयर दे रही कंपनी

ब्रोकरेज ने इस शेयर पर ₹1,370 टारगेट प्राइस के साथ बाय रेटिंग दी है। यह स्टॉक के मौजूदा ट्रेडिंग प्राइस से 53% अधिक बढ़ने का संकेत देता है।

इसे मजबूत ऑर्डर बुक और सरकारी तथा प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट्स में स्ट्रैटेजिक स्थिति के आधार पर वित्त वर्ष 2024-27ई के दौरान 53.9% के राजस्व सीएजीआर की उम्मीद है। एनएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि जेनेसिस इंटरनेशनल का मार्केट कैप ₹3,485.91 करोड़ है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें