Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Garware Technical Fibres giving 4 bonus Share record date 3 January

4 बोनस शेयर बांट रही कंपनी, आ गई रिकॉर्ड डेट, 8400% उछल चुके हैं शेयर

  • टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गरवारे टेक्निकल फाइबर्स 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। कंपनी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांट रही है। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स के शेयर 3 जनवरी 2025 को बोनस की रिकॉर्ड डेट पर होंगे।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on

टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गरवारे टेक्निकल फाइबर्स अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर अपने निवेशकों को 4 बोनस शेयर दे रही है। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स के शेयर शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को बोनस की एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स के शेयर गुरुवार को BSE में तेजी के साथ 4676.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4925.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3116.10 रुपये है।

पहली बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है कंपनी
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स (Garware Technical Fibres) अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी ने साल 2021 के बाद से 16 रुपये डिविडेंड के रूप में इनवेस्टर्स को दिए हैं। साथ ही, कंपनी ने साल 2024 की शुरुआत में शेयरों का बायबैक किया। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स ने पिछले साल 26 मार्च से 5 अप्रैल के बीच शेयरों का बायबैक किया था। कंपनी ने 3800 रुपये प्रति शेयर के दाम पर बायबैक किया।

ये भी पढ़ें:1 पर 5 बोनस शेयर देने की है तैयारी, लगातार दूसरे दिन 5% उछल गए कंपनी के शेयर

8400% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स (Garware Technical Fibres) के शेयर पिछले 11 साल में 8405 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2014 को 55 रुपये पर थे। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स के शेयर 3 जनवरी 2025 को BSE में 4676.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 281 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। गरवारे टेक्निकल फाइबर्स के शेयर 3 जनवरी 2020 को 1226.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2025 को 4676.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयरों में करीब 40 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप भी 9270 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें