2 दिन में 23 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का अब भी एक मौका, GMP में 15 रुपये का इजाफा
- IPO News: गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ को 2 दिन में 23 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया जा चुका है। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने का अब भी एक मौका बचा है। कल यानी 3 दिसंबर को आईपीओ बंद हो रहा है। बता दें, कंपनी के जीएमपी में 15 रुपये का इजाफा हुआ है।
Ganesh Infraworld IPO : गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका कल यानी मंगलवार को है। कंपनी का आईपीओ (IPO News) 29 नवंबर को खुला था। इस आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशकों को ग्रे मार्केट से अच्छी खबर मिली है। कंपनी के जीएमपी में तेज उछाल दर्ज की गई है। गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट बनाया है। बता दें, इस एसएमई आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई में 6 दिसंबर को प्रस्तावित है।
जीएमपी में तेजी से निवेशक गदगद
गणेश इंफ्रावर्ल्ड के आईपीओ के जीएपमी में उछाल देखने को मिली है। 1 दिसबंर को आईपीओ ग्रे मार्केट में 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही थी। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ का जीएमपी आज यानी 2 दिसंबर को 5 रुपये पहुंच गया। कल के मुकाबले ग्रे मार्केट में कंपनी के प्रीमियम में 15 रुपये की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में सबसे अधिक प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।
2 दिन में 23 गुना सब्सक्रिप्शन
इस आईपीओ को 2 दिन में 23 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। दूसरे दिन रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 35.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। वहीं, नान इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स कैटगरी में 20.64 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 3.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 28 नवंबर को ओपन हुआ था। कंपनी बड़े निवेशकों के जरिए 26.59 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही है।
गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ का साइज 98.58 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 118.77 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।