Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Free LPG cylinder on Holi 2025 Yogi government announcement

होली पर फ्री में सिलेंडर दे रही योगी सरकार, करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी

  • Free LPG Cylinder On Holi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार होली से पहले और रमजान के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पुन: भरवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।

Varsha Pathak भाषाWed, 12 March 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
होली पर फ्री में सिलेंडर दे रही योगी सरकार, करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी

Free LPG Cylinder On Holi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार होली से पहले और रमजान के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर पुन: भरवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। होली के ठीक पहले बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर पुन: भरवाने के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की।

क्या है डिटेल

एक बयान के मुताबिक, इस रकम का स्थानांतरण लखनऊ के लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देनी पड़ती थी, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है तथा होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा,''इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।''

ये भी पढ़ें:इस कंपनी में सरकार बेचेगी बड़ी हिस्सेदारी! शेयर धड़ाम, IPO प्राइस से नीचे है भाव

करोड़ों परिवारों को फायदा

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले तथा उत्तर प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा, “2021 के चुनाव में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तब से हर साल यह योजना चल रही है ताकि लोग पर्व और त्योहार अच्छे से मना सकें। इस बार होली और रमजान दोनों साथ हैं, इसलिए सभी को इसका लाभ मिलेगा।” मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह योजना गरीब माताओं को धुएं से बचाने के लिए शुरू की गई है और इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा। योगी ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 22 लाख लड़कियों को पढ़ाई के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि चार लाख लड़कियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से लड़कियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें