Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt plans to sell up to 3 percent stake in LIC share down today price below ipo

इस कंपनी में सरकार बेचेगी बड़ी हिस्सेदारी! शेयर धड़ाम, IPO प्राइस से बहुत नीचे आ गया भाव

  • केंद्र सरकार कथित तौर पर वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अपनी 2-3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। ताकि मई 2027 तक 10 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग आवश्यकता को पूरा किया जा सके।

Varsha Pathak मिंटWed, 12 March 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी में सरकार बेचेगी बड़ी हिस्सेदारी! शेयर धड़ाम, IPO प्राइस से बहुत नीचे आ गया भाव

Govt plans to sell stake in LIC: केंद्र सरकार कथित तौर पर वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अपनी 2-3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। ताकि मई 2027 तक 10 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग आवश्यकता को पूरा किया जा सके। मिंट की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इसका उद्देश्य एलआईसी के स्टॉक प्राइस को बढ़ाना है। इधर, LIC के शेयर आज बुधवार को 2% से अधिक टूटकर 737.95 रुपये पर आ गए।

क्या है डिटेल

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान जीवन बीमा निगम (LIC) में 2-3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है, जो बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा। यह कदम 2027 तक 10 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारिता की नियामक आवश्यकता को पूरा करने की अपनी योजना के अनुरूप है। एकमुश्त पेशकश के बजाय, बेहतर वैल्यू के लिए बिक्री को दो फेज में डिवाइड किए जाने की संभावना है। यदि बाजार की स्थिति प्रतिकूल हो जाती है, तो सरकार विस्तार की मांग कर सकती है। संबंधित घटनाक्रम में, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने हाल ही में अगले तीन वर्षों में कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) और एलआईसी सहित वित्तीय संस्थानों में अल्पमत हिस्सेदारी की बिक्री की निगरानी के लिए मर्चेंट बैंकरों और कानूनी सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित की हैं।

ये भी पढ़ें:2 दिन में 32% टूटने के बाद इस शेयर को खरीदने की लूट, लौट रहा निवेशकों का भरोसा!
ये भी पढ़ें:कंपनी में टॉप लेवल पर चल रही थी इनसाइडर ट्रेडिंग! सेबी का नोटिस, शेयर क्रैश

सरकार के पास एलआईसी में 96.5% हिस्सेदारी

वर्तमान में सरकार के पास एलआईसी में 96.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है, मई 2022 में LIC का आईपीओ आया था। कंपनी ने 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसका प्राइस बैंड 949 रुपये तय किया गया था। हालांकि, कंपनी के शेयर लिस्टिंग के बाद से कुछ खास कमाल नहीं दिखाए हैं और वर्तमान में आईपीओ प्राइस से कम पर ट्रेडिंग हो रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें