Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Forex reserves fall for sixth consecutive week to three month low rupee also crash

पहले रुपया, अब विदेशी मुद्रा भंडार ने बढ़ाई टेंशन, लगातार 6वें हफ्ते में गिरावट

  • यह लगातार छठवां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखी गई है। यह गिरावट इसलिए भी अहम है क्योंकि रुपया अपने ऑल टाइम लो पर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 09:35 PM
share Share

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में 6.48 अरब डॉलर घटकर 675.65 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दी। आपको बता दें कि यह लगातार छठवां सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखी गई है। यह गिरावट इसलिए भी अहम है क्योंकि रुपया अपने ऑल टाइम लो पर है।

704.88 अरब डॉलर तक गए हैं आंकड़े

एक सप्ताह पहले देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.67 अरब डॉलर घटकर 682.13 अरब डॉलर रहा था। वहीं, सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार आठ नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.47 अरब डॉलर घटकर 585.38 अरब अमेरिकी डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

स्वर्ण भंडार की डिटेल

इस सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.94 अरब डॉलर घटकर 67.81 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6 करोड़ डॉलर घटकर 18.16 अरब डॉलर रह गया। इस सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.30 अरब डॉलर पर आ गया।

ऑल टाइम लो पर रुपया

गुरुवार को रुपया सात पैसे टूटकर 84.46 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.40 पर खुला। सत्र के दौरान स्थानीय मुद्रा ने 84.39 के उच्चस्तर और 84.47 के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 84.46 के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से सात पैसे की गिरावट है। बुधवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार के बाद डॉलर के मुकाबले 84.39 पर स्थिर रहा। बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। इस वजह से रुपया में भी कोई हलचल नहीं थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें