Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Flat Debut Premium Plast IPO listing 5 percent premium then lower circuit price down 48 rupees

लिस्टिंग के मिनटों बाद ही शेयर बेचने की लगी होड़, एक भी खरीदार नहीं, ₹48 पर आ गया भाव

  • Premium Plast IPO आज सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की एनएसई एसएमई पर फ्लैट लिस्टिंग हुई। प्रीमियम प्लास्ट के शेयर आईपीओ प्राइस ₹49 के मुकाबले 5% प्रीमियम के साथ ₹51.45 पर लिस्ट हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 12:47 PM
share Share

Premium Plast IPO Listing: प्रीमियम प्लास्ट आईपीओ आज सोमवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की एनएसई एसएमई पर फ्लैट लिस्टिंग हुई। प्रीमियम प्लास्ट के शेयर आईपीओ प्राइस ₹49 के मुकाबले 5% प्रीमियम के साथ ₹51.45 पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इसमें 5% का लोअर सर्किट लग गया और यह शेयर 48.90 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। इंट्रा डे ट्रेडिंग में इस शेयर पर एक भी बायर्स नहीं थे। बता दें कि यह एसएमई आईपीओ 26.20 करोड़ रुपये का था। यह निवेश के लिए 21 अक्टूबर को ओपन हुआ था और 23 अक्टूबर 2024 तक खुला था। इसका प्राइस बैंड ₹46 और ₹49 प्रति शेयर के बीच तय किया गया था।

38 गुना हुआ था सब्सक्राइब

बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसे तीन दिन में करीबन 38 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। खासकर इसके रिटेल सेगमेंट 65 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया, जबकि गैर-संस्थागत हिस्से को 19.56 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक क्यूआईबी हिस्सा भी 6.74 गुना बुक किया गया था।

ये भी पढ़ें:ये हैं देश के 10 सबसे महंगे शेयर, कीमत और रिटर्न जान चौंक जाएंगे आप, देखें लिस्ट

कंपनी की योजना

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के पीथमपुर में अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज के विस्तार, मशीनरी खरीदने, वर्तमान मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज में रूफटॉप ग्रिड सौर एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए फाइनेंस करेगी। इसके अलावा कुछ बकाया उधारों का हिस्सा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को कवर करना, और ऑफर-संबंधी खर्चों का निपटारा करेगी।

बता दें कि कंपनी टियर-1 सप्लायर है, जो सीधे ऑटोमोटिव कंपोनेंट सेक्टर में मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को सर्विस प्रोवाइड करती है। बाहरी प्लास्टिक कंपोनेंट्स, आंतरिक केबिन भागों के डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति में विशेषज्ञता, यह विशेष रूप से वाणिज्यिक वाहन OEM के लिए उत्पाद प्रदान करता है।

कंपनी की डीआरएचपी रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोमोटिव प्लास्टिक कंपोनेंट्स (इंजेक्शन और ब्लो मोल्डिंग दोनों) ने वित्त वर्ष 2024 के पहले नौ महीनों में उसके रेवेन्यू का 84% हिस्सा लिया, जिसमें औद्योगिक प्लास्टिक भागों और मोल्डेड पैकेजिंग का योगदान क्रमशः 9% और 7% था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें