फिच ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर किया 7.2 फीसद
- Fitch Ratings: वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि होगी। वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए फिच ने क्रमशः 6.5 फीसद और 6.2 फीसद की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है।
फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के ग्रोथ रेट का अनुमान बढ़ाकर 7.2 पर्सेंट कर दिया है। इसी साल मार्च में फिच रेटिंग्स ने इसके सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। रेटिंग एजेंसी ने उपभोक्ता खर्च में सुधार और निवेश में वृद्धि का हवाला देते हुए अनुमान में संशोधन किया। वित्त वर्ष 2025-26 और 2026-27 के लिए फिच ने क्रमशः 6.5 फीसद और 6.2 फीसद की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है।
फिच का अनुमान आरबीआई के अनुमान के अनुरूप
फिच ने अपनी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट (Global Economic Outlook Report) में कहा, '' हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि होगी।'' फिच का अनुमान आरबीआई के अनुमान के अनुरूप है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि ग्रामीण मांग में सुधार और मुद्रास्फीति में नरमी से चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।
मुद्रास्फीति घटकर 4.5 प्रतिशत हो जाएगी
फिच को उम्मीद है कि 2024 के अंत तक मुद्रास्फीति घटकर 4.5 प्रतिशत हो जाएगी, जो 2025 और 2026 में औसतन 4.3 प्रतिशत होगी। आरबीआई द्वारा इस वर्ष नीतिगत ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती करके 6.25 प्रतिशत करने का अनुमान है।
निवेश में वृद्धि जारी रहेगी, लेकिन....
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निवेश में वृद्धि जारी रहेगी, लेकिन हाल की तिमाहियों की तुलना में यह वृद्धि धीमी रहेगी, जबकि उपभोक्ता विश्वास बढ़ने के साथ उपभोक्ता खर्च में सुधार होगा। क्रय प्रबंधकों के सर्वेक्षण के आंकड़े चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में निरंतर वृद्धि की ओर इशारा करते हैं।
भीषण गर्मी ने जोखिम बढ़ाया, मानसून करेगा कम
इसने कहा कि आने वाले मानसून के मौसम के सामान्य रहने के संकेत वृद्धि को बढ़ावा देंगे और मुद्रास्फीति को कम अस्थिर बनाएंगे। हालांकि हाल ही में भीषण गर्मी ने जोखिम उत्पन्न किया है। गत वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय अर्थव्यवस्था 8.2 प्रतिशत बढ़ी थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।