चुनाव बाद महंगाई की मार, आलू-प्याज और टमाटर के बढ़े भाव, पतली हुई दाल
- Inflation: लोकसभा इलेक्शन के बाद जहां आलू, प्याज, टमाटर के दाम उछले हैं, वहीं दालों के भाव भी बढ़ गए हैं। दो हफ्तों में ही गेहूं, आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, गुड़ और नमक तक महंगा हो गया है।
लोकसभा चुनाव बीतते ही आलू-प्याज और टमाटर के भाव बढ़ गए। मतगणना के ठीक एक दिन पहले के मुकाबले जहां इन सब्जियों के दाम उछले हैं, वहीं दालों के भाव भी बढ़ गए हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक दो हफ्तों में ही गेहूं, आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, गुड़ और नमक तक महंगा हो गया है।
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 3 जून को टमाटर का औसत भाव 34.73 रुपये प्रति किलो था। 17 जून को यह 14.37 फीसद महंगा होकर 39.72 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इसी तरह प्याज के भाव में 12.78 फीसद की उछाल दर्ज की गई। प्याज 32.39 रुपये से सीधे 36.53 रुपये पर पहुंच गया। महंगाई की दौड़ में आलू भी पीछे नहीं रहा और 4.50 पर्सेंट महंगा होकर 29.97 रुपये से 31.32 रुपये पर पहुंच गया। यानी रोजमर्रा की जरूरतों वाली सब्जी पर भी महंगाई की मार पड़ी है।
भोजन की थाली में पतली हुई दाल
भोजन की थाली में दालें चुनाव के पहले के मुकाबले और पतली हो गई हैं। इलेक्शन रिजल्ट से पहले जो अरहर की दाल की औसत कीमत 157.93 रुपये प्रति किलो थी वह महज दो हफ्तों में ही 2.24 पर्सेंट बढ़कर 161.46 रुपये किलो पर पहुंच गई। इस अवधि में उड़द दउल, मूंग दाल, मसूर दाल और चना दाल में भी 1.46 पर्सेंट तक की उछाल दर्ज की गई। जबकि, सरसों तेल भी 137.38 रुपये से 138.06 रुपये पर पहुंच गया।
दूध,चीनी और गुड़ ने भी तरेरी आंखें
महंगाई की पिच पर दूध, चीनी और गुड़ भी आंखें तरेरने लगे हैं। चुनाव के बाद दूध 1.46 फीसद महंगा होकर औसतन 58.90 रुपये से 59.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चीनी के भाव में भी 45 रुपये के करीब पहुंच गए हैं। जबकि, गुड़ 53.78 रुपये किलो से 1.65 पर्सेंट चढ़कर 54.67 रुपये पर पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।