Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़FII increase stake in vakrangee limited share price 18 rupees today

कर्ज फ्री कंपनी पर विदेशी निवेशकों ने खेला दांव, खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ₹18 का है शेयर

  • Penny Stock: दिसंबर तिमाही में FII ने वक्रांगी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.85 प्रतिशत कर दिया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 2.75 प्रतिशत से 0.07 प्रतिशत अधिक है। तीसरी तिमाही के अंत में, प्रमोटरों के पास 41.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on
कर्ज फ्री कंपनी पर विदेशी निवेशकों ने खेला दांव, खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ₹18 का है शेयर

Vakrangee Limited Share: वक्रांगी लिमिटेड के शेयर आज फोकस में हैं। दिसंबर 2024 तिमाही में एफआईआई ने वक्रांगी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। यह कर्ज फ्री बीएसई स्मॉलकैप कंपनी है। गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर स्मॉलकैप स्टॉक 5 फीसदी गिरकर 18.61 रुपये के निचले सर्किट पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 19.58 रुपये था।

वक्रांगी शेयरहोल्डिंग पैटर्न

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, Q3 में FII ने वक्रांगी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी को मामूली रूप से बढ़ाकर 2.85 प्रतिशत कर दिया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 2.75 प्रतिशत से 0.07 प्रतिशत अधिक है। तीसरी तिमाही के अंत में, प्रमोटरों के पास 41.67 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बीमा कंपनी के पास 5.13 प्रतिशत स्वामित्व है। पिछले एक साल में वक्रांगी के शेयरों में 33 फीसदी की गिरावट आई है। इसके शेयरों की 52-सप्ताह की रेंज 38.17 रुपये - 18.45 रुपये है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, 6 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 2,015.81 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:मिडिल क्लास को राहत मिलने की उम्मीद! बजट में टैक्स छूट बाद अब RBI की बैठक पर नजर
ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी को लगा झटका, शेयर बेचने की मची होड़, 28 दिन में 27% तक टूटा भाव

कंपनी का कारोबार

कंपनी मुख्य रूप से ई-गवर्नेंस सर्विस और वित्तीय समावेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करने में सक्रिय है। वक्रांगी लिमिटेड स्मॉलकैप इंडेक्स का एक कंपोनेंट है। कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही (Q3 FY2025) के दौरान उसका राजस्व साल-दर-साल आधार पर 31.7 प्रतिशत बढ़कर 67.87 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 51.56 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि में कर और असाधारण मद से पहले का लाभ सालाना आधार पर 72 प्रतिशत बढ़कर 0.93 करोड़ रुपये से 1.61 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, समेकित आधार पर शुद्ध लाभ लगभग 16 प्रतिशत गिरकर 1.04 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि उसने तिमाही में वोर्टेक्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें