₹200 पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, झुनझुनवाला के पास हैं 3 करोड़ शेयर और LIC के पास 8 करोड़ शेयर
- Federal Bank Share: फेडरल बैंक लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 8% से अधिक चढ़कर 199.8 रुपये के इंइ्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Federal Bank Share: फेडरल बैंक लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 8% से अधिक चढ़कर 199.8 रुपये के इंइ्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 1,057 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 954 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। बता दें कि लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 3,45,30,060 शेयर यानी 1.42 फीसदी हिस्सेदारी है। एलआईसी की कंपनी में 3.47 फीसदी हिस्सेदारी यानी 8,42,36,556 शेयर हैं।
बैंक ने क्या कहा?
फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 7,541 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,186 करोड़ रुपये थी। बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,577 करोड़ रुपये की ब्याज आय हासिल की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,455 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) सालाना आधार पर 2.26 प्रतिशत से घटकर 2.09 प्रतिशत पर आ गई। इसी तरह, शुद्ध एनपीए या फंसा ऋण पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.64 प्रतिशत से घटकर सितंबर 2024 के अंत में 0.57 प्रतिशत पर आ गया।
एनालिस्ट की राय
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने फेडरल बैंक पर सकारात्मक रुख बनाए रखा है और सुझाव दिया है कि यह निवेश का एक अच्छा अवसर है। आनंद राठी ने कुल मूल्यांकन के आधार पर 242 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एनालिस्ट ने फेडरल बैंक के लिए 225-250 रुपये के दायरे में प्राइस बैंड का सुझाव दिया है। नुवामा ने कहा, "हेल्दी विकास और मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता को देखते हुए 'बाय' बनाए रखते हैं। हमारा मानना है कि फेडरल के पास न केवल एक मजबूत सीईओ है बल्कि एक मजबूत मैनेजमेंट टीम भी है। हमारा टारगेट प्राइस 235 रुपये है।"
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।