Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fabtech Technologies IPO listing 10 jan 130 percent premium gmp 740x susbcription

लिस्टिंग से पहले निवेशकों की मौज, 130% प्रीमियम पर पहुंच गया शेयर, 740 गुना लगा है दांव

  • Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम का आईपीओ निवेश के लिए 3 से 7 जनवरी तक खुला था। इस इश्यू को तीन दिन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। बोली के अंतिम दिन इस आईपीओ को 740 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on

Fabtech Technologies IPO: फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम का आईपीओ निवेश के लिए 3 से 7 जनवरी तक खुला था। इस इश्यू को तीन दिन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। बोली के अंतिम दिन इस आईपीओ को 740 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 80-85 रुपये प्रति शेयर था।

Investorgain.com के मुताबिक, फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम आईपीओ का जीएमपी 110 रुपये है। यह 130% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 195 रुपये है।

क्या है डिटेल

फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक क्षेत्रों की सेवा करने वाली प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजे निर्माता ने आईपीओ पेशकश के जरिए 27.74 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 32.64 लाख शेयरों का केवल फ्रेश इश्यू शामिल है। बीएसई पर सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चलता है कि निवेशकों ने 4.59 लाख आवेदनों के जरिए 23.36 लाख शेयरों की पेशकश के साइज के मुकाबले 136.7 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई है।

ये भी पढ़ें:₹40 पर आ गया पावर शेयर, आज कोई खरीदने को नहीं हुआ तैयार, अनिल अंबानी की है कंपनी
ये भी पढ़ें:चवन्नी के भाव बिक रहे इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 5% का अपर सर्किट

कंपनी का कारोबार

मुंबई स्थित कंपनी फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर और बायोटेक क्षेत्रों के लिए क्लीनरूम बनाने के लिए प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल और दरवाजों के डिजाइन-टू-वैलिडेशन सॉल्यूशन प्रोवाइडर करती है। क्लीनरूम सॉल्यूशन, जो ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किए जाते हैं, उनमें दीवार पैनल, व्यू पैनल, दरवाजे, राइजर, छत पैनल, कोविंग्स, हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) सिस्टम, एपॉक्सी फर्श और इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क शामिल हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें