Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SEBI is angry with this act of Ola Electric Chairman Bhavish Aggarwal issued a warning

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन भाविश अग्रवाल के इस काम से नाराज SEBI ने दी चेतावनी

  • स्टॉक एक्सचेंजों को बिना सूचना दिए ओला इलेक्ट्रिक ने अपने विस्तार योजना को सोशल मीडिया प्लैटफॅर्म एक्स पर खुलासा किए जाने से सेबी खफा है। बाजार नियामक ने इसके लिए कंपनी को चेतावनी दी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on

स्टॉक एक्सचेंजों को बिना सूचना दिए ओला इलेक्ट्रिक ने अपने विस्तार योजना को सोशल मीडिया प्लैटफॅर्म एक्स पर खुलासा किए जाने से सेबी खफा है। बाजार नियामक ने इसके लिए कंपनी को चेतावनी दी है। सेबी ने प्रशासनिक चेतावनी जारी कर कहा है, "यह सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 ("LODR") के अनुसार 2 दिसंबर, 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर आपके खुलासे के संदर्भ में है, जिसमें 20 दिसंबर, 2024 तक आपकी कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर नेटवर्क के चार गुना विस्तार की योजना के बारे में जानकारी फैलाई गई थी।

सेबी ने लिखा है कि यह देखा गया है कि जबकि उपरोक्त जानकारी आपके द्वारा 2 दिसंबर, 2024 को दोपहर 1:36 बजे (BSE) और 1:41 बजे (NSE) स्टॉक एक्सचेंजों पर प्रसारित की गई थी। इसकी घोषणा आपके प्रमोटर और चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर श्री भाविश अग्रवाल द्वारा 2 दिसंबर, 2024 को सुबह 9:58 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पहले ही कर दी गई थी।

सेबी ने कहा है कि एलओडीआर के विनियमन 30(6)(ii) में यह निर्धारित किया गया है कि "सूचीबद्ध इकाई को सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंजों को सभी घटनाओं या सूचनाओं का खुलासा करना होगा जो इस विनियमन के प्रावधानों के अनुसार महत्वपूर्ण हैं, यथाशीघ्र और किसी भी मामले में घटना या सूचना के घटित होने के बारह घंटे से अधिक नहीं, अगर घटना या सूचना लिस्टेड एंटीटी के भीतर से उत्पन्न हो रही है। यह देखा गया है कि उपर्युक्त जानकारी पहले स्टॉक एक्सचेंजों को नहीं बताई गई थी और स्टॉक एक्सचेंजों पर यथासंभव शीघ्र खुलासा नहीं किया गया था।

क्या था ऐलान

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, भाविश अग्रवाल ने लिखा, "25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन रिकॉर्ड 4,000 ओला इलेक्ट्रिक स्टोर्स का उद्घाटन! 'सेविंग्स वाला स्कूटर' अब हर शहर, कस्बे और तहसील में उपलब्ध होगा! अपने नजदीकी स्टोर पर आइए और इलेक्ट्रिक क्रांति का हिस्सा बनिए।"

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें