अडानी की झोली में आई एक और सीमेंट कंपनी, एक्सपर्ट बोले- ₹830 के पार जाएगा शेयर!
- Ambuja Cements share: अंबुजा सीमेंट्स के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी 0.9 पर्सेंट के साथ 615.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Ambuja Cements share: अंबुजा सीमेंट्स के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी 0.9 पर्सेंट के साथ 615.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। दरअसल, अंबुजा सीमेंट्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने तमिलनाडु के तूतीकोरीन में माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का कुल 413.75 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।
कंपनी ने क्या कहा?
अडानी समूह का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को बयान में बताया कि माई होम समूह की सीमेंट ‘ग्राइंडिंग’ इकाई का अधिग्रहण करने के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इकाई की क्षमता 1.5 एमटीपीए है। बयान के अनुसार, ‘‘ आंतरिक स्रोतों के जरिए 413.75 करोड़ रुपये के कुल वैल्यू पर अधिग्रहण से तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी बाजारों में कंपनी को तटीय पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’
अडानी समूह के सीमेंट व्यवसाय के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय कपूर ने कहा, ‘‘ बुनियादी ढांचे और भौगोलिक लाभों के अलावा अंबुजा सीमेंट्स को मौजूदा डीलर नेटवर्क भी मिलेगा। कंपनी वर्तमान कर्मचारियों को बनाए रखेगी जिससे इस बदलाव को सुचारु रूप से अंजाम देने में मदद मिलेगी।’’
शेयरों में आएगी तेजी!
अंबुजा सीमेंट्स के शेयर महीनेभर में 3.99% चढ़ा है। छह महीने में यह शेयर 40% तक चढ़ गया है। इस साल YTD में यह शेयर 17% और पिछले एक साल में 56% तक चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 640.95 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 373.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,20,915.87 करोड़ रुपये है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी के इस शेयर में तेजी आ सकती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अंबुजा सीमेंट्स को 831 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।