अचानक बेच दिए इस कंपनी के 15.85 लाख शेयर, क्रैश हुआ भाव, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी
- Exicom Tele Systems Share: एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के शेयरों में आज बुधवार को 5% तक की गिरावट देखी गई।
Exicom Tele Systems Share: एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के शेयरों में आज बुधवार को 5% तक की गिरावट देखी गई। कंपनी के शेयर मंगलवार के बंद भाव 381 रुपये के मुकाबले आज शुरुआती कारोबार में ही 362 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, एक दिन पहले ही बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की RARE एंटरप्राइज ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम की है।
बेच दिए गए 15.85 लाख शेयर
एक्सचेंज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की यूनिट ने 348.60 रुपये की औसत कीमत पर एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स में 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी करीबन 15.85 लाख शेयर बेचे हैं। कुल हिस्सेदारी बिक्री का मूल्य 55.25 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 530.40 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 170.25 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,446.34 करोड़ रुपये है।
इसी साल आया था IPO
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बाजार में काम करने वाली एक्सिकॉम टेली ने इस साल मार्च में शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की थी। कंपनी के शेयर 80 प्रतिशत से अधिक प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। एक्सिकॉम को भारत के ईवी चार्जिंग सेक्टर में पहले कदम रखने का लाभ मिला है। वित्त वर्ष 24 तक कंपनी ने 400 से अधिक शहरों में 65,000 से ज़्यादा चार्जर लगाकर बाजार में जबरदस्त प्रगति की है। कंपनी के व्यापक नेटवर्क ने इसे आवासीय चार्जर में अग्रणी बना दिया है, जिसकी बाजार में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और सार्वजनिक चार्जर सेगमेंट में भी इसकी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा, ईवी को अपनाने के लिए सरकार का समर्थन भी एक्सिकॉम के लिए अच्छा संकेत है, जिससे इसकी विकास संभावनाओं को और बढ़ावा मिलेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।