इलेक्ट्रिक वाहन के चार्जर बनाने वाली कंपनी को बंपर मुनाफा, शेयर खरीदने की लूट, ₹125 पर पहुंचा भाव
- Servotech Power Systems: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 5% तक चढ़कर 125.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Servotech Power Systems Q1 FY2024-25 Results: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 5% तक चढ़कर 125.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत बढ़कर 4.48 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 4.10 करोड़ रुपये था। कुल रेवेन्यू सालाना आधार पर 79.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 112.44 करोड़ रुपये हो गया।
18% बढ़ा मुनाफा
एकल आधार पर कंपनी का मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 4.74 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 4.04 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही में राजस्व 43 प्रतिशत बढ़कर 97.75 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल समान तिमाही में 68.39 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने क्या कहा
संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक रमन भाटिया ने कहा, ‘‘ हमने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। हम अपने बिक्री तथा विपणन प्रयासों का भी विस्तार कर रहे हैं। हम कंपनी के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं...’’ बता दें कि एनएसई-लिस्टेड सर्वोटेक पावर सिस्टम्स इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जर, सोलर सॉल्यूशन तथा ‘पावर-बैकअप’ सॉल्यूशन की प्रमुख मैन्युफैक्चरर है।
शेयरों के हाल
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर महीनेभर में 40% तक चढ़ गए। छह महीने में 36% और इस साल YTD में यह शेयर 60% तक चढ़ गया है। पांच साल में यह शेयर 4,820.63% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 129.81 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 69.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,764.01 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।