Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MobiKwik share surges 10 percent today after quarter result

पिछले महीने आया था IPO, अब महीने भर के भीतर ही 121% चढ़ गया भाव, कंपनी के जारी किए तिमाही नतीजे

  • One MobiKwik Systems Ltd share: वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर आज मंगलवार, 7 जनवरी को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 10 प्रतिशत से अधिक चढ़कर ₹617 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on

One MobiKwik Systems Ltd share: वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर आज मंगलवार, 7 जनवरी को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 10 प्रतिशत से अधिक चढ़कर ₹617 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे तिमाही नतीजे हैं। दरअसल, पेमेंट सॉल्यूश प्रोवाइडर मोबिक्विक की पैरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने मंगलवार, 7 जनवरी को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों की सूचना दी। बता दें कि यह आईपीओ आने के बाद की पहली तिमाही है। बता दें कि वन मोबिक्विक का आईपीओ 18 दिसंबर, 2024 को बीएसई पर ₹279 के आईपीओ प्राइस से 58.51 प्रतिशत प्रीमियम पर ₹442.25 पर सूचीबद्ध किए गए थे। फिलहाल यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 121 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

क्या है डिटेल

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 3.59 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। कंपनी को जुलाई-सितंबर 2023 में छह करोड़ रुपये का एकल लाभ हुआ था। वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को मंगलवार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 294 करोड़ रुपये हो गई। जुलाई-सितंबर 2023 में यह 207 करोड़ थी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में कुल व्यय भी बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में यह 196 करोड़ रुपये था। कंपनी ने विकास के अगले चरण के लिए कारोबार में निरंतर निवेश करने से वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3.59 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:2024 में मालामाल करने वाला यह शेयर इस साल रहेगा सुस्त! जेफरीज ने घटाया टारगेट

कंपनी ने क्या कहा

वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक उपासना ताकू ने कहा, ‘‘ कंपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने और नवीन उत्पादों को पेश कर वृद्धि तथा लाभप्रदता के बीच संतुलन बनाने पर काम करना जारी रखे हुए है।’’ 2009 में बिपिन प्रीत सिंह और उपासना ताकू द्वारा स्थापित MobiKwik, भारत के अग्रणी डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्मों में से एक बन गया है। बता दें कि MobiKwik का आईपीओ ₹572 करोड़ का था। कंपनी के इस इश्यू को 119 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें