Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mobikwik share jumped over 130 Percent in 6 trading days IPO price 279 rupee

6 दिन में ही 130% से ज्यादा चढ़ गया यह शेयर, IPO में 279 रुपये था शेयर का दाम

  • मोबिक्विक के शेयर 6 दिन में ही इश्यू प्राइस के मुकाबले 130% से अधिक उछल गए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 279 रुपये था। मोबिक्विक के शेयर 26 दिसंबर 2024 को 668.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 11:30 AM
share Share
Follow Us on

बाजार में उतरने के 6 दिन के भीतर मोबिक्विक के शेयरों में जोरदार तेजी आई है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स (मोबिक्विक या MobiKwik) के शेयर गुरुवार को 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 668.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बना लिया है। 6 दिन में इश्यू प्राइस के मुकाबले मोबिक्विक के शेयरों में 130 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को एक ब्लॉक डील हुई है।

18.6 लाख शेयरों की हुई ब्लॉक डील
मोबिक्विक (MobiKwik) में गुरुवार को 18.6 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। यह ब्लॉक डील 635 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है। इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही है। इस ब्लॉक डील में बायर्स और सेलर्स कौन हैं, फिलहाल इसका पता नहीं लगा है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का मार्केट कैप भी 5100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:54 रुपये के इस शेयर में आई रॉकेट सी तेजी, बाजार में उतरने के बाद हुआ धड़ाम

इश्यू प्राइस से 130% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
मोबिक्विक (MobiKwik) का आईपीओ दांव लगाने के लिए 11 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 13 दिसंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 279 रुपये था। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर को 55 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 26 दिसंबर 2024 को BSE में 668.90 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 279 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 130 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। इश्यू प्राइस से कंपनी के शेयरों में यह तेजी 6 ट्रेडिंग सेशंस में आई है।

ये भी पढ़ें:14 रुपये है शेयर का दाम, अभी से 21% के पार GMP, दांव लगाने के लिए खुला IPO

कंपनी के आईपीओ पर लगा था 125 गुना से ज्यादा दांव
मोबिक्विक (MobiKwik) का आईपीओ टोटल 125.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 141.78 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 114.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 125.82 गुना सब्सक्राइब हुआ।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें