Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Abha Power and Steel IPO open from 27 nov price band 75 rupees check other details

27 नवंबर को खुलेगा एक और कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹75, चेक करें GMP समेत अन्य डिटेल

  • Abha Power and Steel IPO: आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ - आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड का है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 07:38 PM
share Share

Abha Power and Steel IPO: आईपीओ में दांव लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह आईपीओ - आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड का है। छत्तीसगढ़ स्थित आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए 27 नवंबर को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में 29 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75 रुपये तय किया है। आईपीओ के जरिए से कंपनी 38.5 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।

क्या है डिटेल

आईपीओ 41.39 लाख शेयरों के ताजा अंक और प्रमोटर सुभाष चंद अग्रवाल द्वारा 10 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश का एक संयोजन है। निवेशक न्यूनतम और अधिकतम 1.2 लाख रुपये मूल्य के 1,600 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि वे आईपीओ में 2 लाख रुपये से अधिक निवेश नहीं कर सकते हैं। निवेशक 4 दिसंबर से एनएसई इमर्ज पर आभा पावर और स्टील के शेयरों में कारोबार शुरू कर सकते हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी कारोबार करना शुरू नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग से पहले कंपनी ने की ₹2 लाख करोड़ की डील, IPO पर टूटे निवेशक

कंपनी का कारोबार

छत्तीसगढ़ में 14,400 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की स्थापित कैपासिटी वाले दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के साथ, लौह और इस्पात फाउंड्री ऑपरेटर विशेष रूप से लौह और इस्पात के ज्यादातर सभी ग्रेडों में अनुकूलित उत्पादों की ढलाई और निर्माण के व्यवसाय में सक्रिय है। यह भारतीय रेलवे को कुछ कास्टिंग उत्पादों की आपूर्ति के लिए आरडीएसओ-प्रमाणित विक्रेता है, और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई के लिए अप्रूव्ड वेंडर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें