1006 करोड़ रुपये का मिला मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, रॉकेट सा भागे कंपनी के शेयर, 463 रुपये पर आया था IPO
- एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 7% से अधिक की तेजी के साथ 52 हफ्ते के नए हाई 564.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में यह तेजी 1006.74 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है।
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 564.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है।
1006.74 करोड़ रुपये का है यह प्रोजेक्ट
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) को मिले इस प्रोजेक्ट में एलेवेटिड वायाडक्ट और 13 एलेवेटिड मेट्रो स्टेशंस के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का काम है। कंपनी को मिला यह प्रोजेक्ट 1006.74 करोड़ रुपये का है और इसे 36 महीने में पूरा किया जाना है। नवंबर में कंपनी को उत्तराखंड प्रोजेक्ट डिवेलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (UPDCC) से सिविल वर्क्स और हाइड्रोमैकेनिकल वर्क्स के लिए 1274 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला था।
463 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 29 अक्टूबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 463 रुपये था। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 नवंबर 2024 को डिस्काउंट के साथ 430.05 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर तेजी के साथ 474.55 रुपये पर बंद हुए। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ टोटल 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 5.31 गुना दांव लगा था। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत साल 1959 में हुई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।