Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy Mission Machineries IPO listing 165 percent premium price band 138 rupees list price rs 366

₹138 पर आया था IPO, लिस्टिंग के दिन ही 165% चढ़ गया भाव, ₹366 पर आ गया शेयर

  • Energy Mission Machineries IPO: एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ ने आज एनएसई एसएमई पर ब्लॉकबस्टर शुरुआत की।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 May 2024 11:07 AM
share Share

Energy Mission Machineries IPO: एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ ने आज एनएसई एसएमई पर ब्लॉकबस्टर शुरुआत की। एनर्जी मिशन मशीनरी के शेयर ₹366 पर लिस्ट हुए, यह आईपीओ प्राइस ₹138 से 165.22% अधिक है। यानी पहले ही दिन निवेशकों के पैसे डबल से भी अधिक हो गए। बात दें कि एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार, 9 मई को खुला था और सोमवार, 13 मई को बंद हुआ था। इश्यू का प्राइस बैंड ₹131 से ₹138 प्रति शेयर तय किया गया था।

क्या है अन्य डिटेल

एनर्जी मिशन मशीनरी का आईपीओ लॉट साइज 1,000 शेयर था। एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ को तीन दिन में 320.67 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, और बुक रनिंग लीड मैनेजर हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड है। एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ का मार्केटिंग हेम फिनलीज द्वारा किया जा रहा था। बता दें कि कंपनी सीएनसी, एनसी और पारंपरिक मेटल बनाने वाली मशीनों को डिजाइन और प्रोडक्शन करके इंडस्ट्रियल सेक्टर में मेटल निर्माण समाधान प्रदान करती है। कंपनी के मेटल बनाने वाले उपकरणों में प्रेस ब्रेक, कैंची, प्लेट रोलिंग मशीन, लौह श्रमिक, हाइड्रोलिक प्रेस, और बसबार झुकने, काटने और पंचिंग मशीनें शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें:स्लीपिंग पार्टनर बैठकर जवाब नहीं दे सकता.. टैक्स के सवाल पर वित्त मंत्री का मजाक
ये भी पढ़ें:चुनाव के बाद मालामाल करेगा यह शेयर! ₹1600 के पार जाएगा भाव, खरीदने की मच गई लूट

क्या है डिटेल

बता दें कि एनर्जी मिशन मशीनरी आईपीओ की कीमत ₹41.15 करोड़ है। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू के साथ 29,82,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश अंक शामिल है। बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव घटक नहीं है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी के सूचीबद्ध समकक्षों में मैकपावर सीएनसी मशीन्स लिमिटेड (पी/ई 89.06) और ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन लिमिटेड (पी/ई 779.56) शामिल हैं। 31 मार्च 2022 से 31 मार्च 2023 तक कंपनी का कर पश्चात लाभ (PAT) 135% बढ़ा, जबकि बिक्री 27.31% बढ़ी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें