Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bharti Airtel Ltd share may go up to 1600 rupees expert says buy after election surges price

चुनाव के बाद मालामाल करेगा यह शेयर! ₹1600 के पार जाएगा भाव, खरीदने की मच गई लूट

  • Bharti Airtel Ltd share: भारती एयरटेल के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। बाजार जानकारों के मुताबिक कंपनी के शेयरों में चुनाव के बाद तेजी आ सकती है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 May 2024 10:03 AM
share Share

Bharti Airtel Ltd share: भारती एयरटेल के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगे। बाजार जानकारों के मुताबिक कंपनी के शेयरों में चुनाव के बाद तेजी आ सकती है। मार्केट एनालिस्ट टेलीकॉम स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है और इसे खरीदने की सिफारिश की है। इस खबर के बीच, आज गुरुवार को भारती एयरटेल के शेयर 3% से अधिक चढ़कर 1,347.95 रुपये पर पहुंच गए।

क्या है टारगेट प्राइस

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद टैरिफ दरों में बढ़ोतरी पर दांव मजबूत हो गए हैं। चुनाव बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि भारती एयरटेल भी टैरिफ की दरें बढ़ा सकती है। इससे इसके शेयरों में तेजी आ सकती है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने भारती एयरटेल पर अपने 'Buy' कॉल को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस को 1,580 रुपये से बढ़ाकर 1,600 रुपये कर दिया है। नोमुरा ने अपनी खरीद रेटिंग बरकरार रखते हुए भारती एयरटेल पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,550 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हमारा मानना ​​​​है कि भारती एयरटेल अपने हाई-क्वालिटी वाले ग्राहक आधार से कम्पिटिर की तुलना में फायदे में रहेगी। मोतीलाल ओसवाल ने भी एयरटेल पर अपने टारगेट को बढ़ाकर 1,640 रुपये कर दिया है। एमके ने भारती एयरटेल के लिए अपना टारगेट प्राइस 1,325 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 1,400 रुपये कर दिया है। एमके ने कहा कि भारती एयरटेल को 5G के लॉन्च और मिक्स चेंज के साथ वोडाफोन आइडिया से ग्राहक लाभ का लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि यह यूजर्स को 2जी से 4G/5G पर ले जा सकता है। इसे अपेक्षित टैरिफ बढ़ोतरी और एबिटा में राजस्व में वृद्धि के ऐतिहासिक रूप से अधिक लाभ से भी लाभ होता देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:₹900 पर जाएगा यह एनर्जी शेयर, अभी पैसे लगाने से तगड़ा मुनाफा, अंबानी का भी दांव
ये भी पढ़ें:विरासत के लिए बच्चे पैदा करने का मतलब नहीं, इस कारोबारी ने बताया वक्त की बर्बादी

मार्च तिमाही के नतीजे

भारती एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर रहा। नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से इसके लाभ में बड़ी गिरावट आई है। भारती एयरटेल ने मंगलवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘हमारे समेकित प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है। हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू (औसत प्रति ग्राहक राजस्व) हासिल करने में सफल रहे।’’

एयरटेल को नाइजीरियाई मुद्रा के अवमूल्यन की वजह से 2,544.4 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा का नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी वजह से उसके राजस्व एवं लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। बीती तिमाही में कंपनी ने 658 करोड़ रुपये में बीटेल टेलीटेक की 97.12 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा भी 10.5 प्रतिशत गिरकर 7,467 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का परिचालन राजस्व 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 4.4 प्रतिशत बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें