Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Emmforce Autotech IPO News Share listed with 90 Percent Premium Know Share Price

पहले ही दिन दोगुना हुआ पैसा, इस IPO में निवेशक मालामाल, 98 रुपये का शेयर 195 पर पहुंचा

एम्मफोर्स ऑटोटेक के शेयरों ने पहले ही दिन बाजार में धमाल मचा दिया है। कंपनी के शेयर 90% के फायदे के साथ 186.20 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 195.51 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 10:38 AM
share Share

Emmforce Autotech IPO: एम्मफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री हुई है। एम्मफोर्स ऑटोटेक के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 186.20 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में एम्मफोर्स ऑटोटेक (Emmforce Autotech) के शेयर निवेशकों को 98 रुपये में मिले थे। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 अप्रैल को खुला था और यह 25 अप्रैल 2024 तक दांव लगाने के लिए ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 53.90 करोड़ रुपये का था।

शानदार लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में धुआंधार तेजी
लिस्टिंग के ठीक बाद एम्मफोर्स ऑटोटेक (Emmforce Autotech) के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 195.51 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, एम्मफोर्स ऑटोटेक के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें पहले ही दिन हर शेयर पर 97.51 रुपये का तगड़ा फायदा हो रहा है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.17 पर्सेंट रह गई है। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा संस ने टाटा प्ले में 10% हिस्सेदारी 835 करोड़ रुपये खरीदी

IPO पर लगा 364 गुना से ज्यादा दांव
एम्मफोर्स ऑटोटेक के आईपीओ (Emmforce Autotech IPO) पर टोटल 364.37 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 267.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 861.98 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 160.58 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 117600 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। एम्मफोर्स ऑटोटेक के आईपीओ में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) दो लॉट्स के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की 2 लॉट में 2400 शेयर थे।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क फिर अरबपति नंबर वन बनने रेस में, एक ही दिन में 18 अरब डॉलर कमाए

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें